Delhi Weather Alert: कूल मौसम के बीच 70 km/h की रफ्तार से तेज हवाओं का खतरा, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

दिल्ली-NCR में कूल मौसम के बीच तेज हवाओं और बारिश का अलर्ट जारी. IMD ने 70 KM/H की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के कारण ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है. जानें आज का दिल्ली मौसम अपडेट और सतर्कता के जरूरी सुझाव.

Author
30 May 2025
( Updated: 09 Dec 2025
07:42 AM )
Delhi Weather Alert: कूल मौसम के बीच 70 km/h की रफ्तार से तेज हवाओं का खतरा, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
File Photo
दिल्ली-NCR में गर्मी की चिलचिलाती लहर का अब तक कोई खास असर देखने को नहीं मिला है. मई के आखिरी हफ्ते में जहां तापमान आमतौर पर 40 डिग्री के पार पहुंच जाता है, वहीं इस बार मौसम कुछ और ही करवट ले रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार को भी लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी, लेकिन साथ ही सतर्क रहने की भी जरूरत है.

तेज हवाएं और बारिश का अनुमान

IMD ने शुक्रवार को दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद सहित पूरे NCR क्षेत्र के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही 50-70 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.

ऑरेंज अलर्ट का मतलब क्या है?

ऑरेंज अलर्ट का मतलब है कि मौसम खतरनाक हो सकता है और सतर्कता जरूरी है.बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से जलभराव, ट्रैफिक जाम और बिजली या पेड़ों से जुड़ी दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ जाती है.नागरिकों को सलाह दी गई है कि वो अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें, और खुले इलाकों या पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें.

तापमान और बारिश का आंकड़ा

• अधिकतम तापमान: 36–38 डिग्री सेल्सियस

• न्यूनतम तापमान: 26–28 डिग्री सेल्सियस

• अब तक की मई बारिश: 186.4 मिमी – जो अब तक का रिकॉर्ड ब्रेकिंग आंकड़ा है

 
इस असामान्य बारिश का कारण दक्षिण-पश्चिम मानसून का जल्दी आना बताया जा रहा है. आमतौर पर केरल में मानसून जून के पहले हफ्ते में पहुंचता है, लेकिन इस बार यह 24 मई को ही केरल और 26 मई को मुंबई पहुंच गया.

एयर क्वालिटी कंडीशन

जहां एक ओर बारिश ने गर्मी से राहत दी है, वहीं एयर क्वालिटी  की बात करें तो AQI (Air Quality Index) गुरुवार शाम को 151 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है. हालांकि ये एक दिन पहले के मुकाबले थोड़ा खराब जरूर है, लेकिन फिलहाल सांस लेने में कोई गंभीर खतरा नहीं है.

IMD की नागरिकों को सलाह

IMD ने दिल्लीवासियों को खराब मौसम के दौरान सुरक्षा उपाय अपनाने की सलाह दी है:
• बाहर न निकलें जब तक बेहद जरूरी न हो

• ढीले-फालतू सामान को छतों या खुले स्थानों पर न छोड़ें

• बिजली गिरने के दौरान पेड़ों और होर्डिंग्स से दूर रहें

• वाहन चलाते समय सतर्कता बरतें, खासकर जलभराव वाले इलाकों में

 
बता दें दिल्ली-NCR में इस बार मई का मौसम बेहद अनोखा रहा है. गर्मी की मार से राहत तो मिली है, लेकिन तेज बारिश और हवाओं ने नई चुनौतियां खड़ी कर दी हैं. जून की शुरुआत भी कूल-कूल अंदाज में होगी, लेकिन सतर्कता बेहद जरूरी है.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें