दिल्ली ब्लास्ट के बाद मुंबई, हरियाणा और UP तक हाई अलर्ट... धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाई, PM मोदी ने अमित शाह से की बात
दिल्ली में ब्लास्ट के बाद दहशत का माहौल है. सुरक्षा एजेंसी NIA की टीम, दिल्ली पुलिस, फॉरेंसिक टीम, क्राइम ब्रांच की टीम तमाम एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं. ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत हो गई है.
Follow Us:
दिल्ली में लाल किला के पास हुए ब्लास्ट से हड़कंप मच गया है. सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड़ पर हैं. धमाके के कारण क्या हैं ये अभी साफ नहीं है लेकिन देशभर के कई संवेदनशील इलाकों के साथ-साथ कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया. वहीं, ब्लास्ट में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई. जबकि 20 से ज्यादा घायल हैं.
दिल्ली में ब्लास्ट के बाद दहशत का माहौल है. सुरक्षा एजेंसी NIA की टीम, दिल्ली पुलिस, फॉरेंसिक टीम, क्राइम ब्रांच की टीम तमाम एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं. ब्लास्ट के बाद दिल्ली के साथ-साथ UP, हरियाणा और मुंबई तक हाई जारी किया गया है. खासकर बड़े धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस टीमें एक्टिव हो गई हैं. इस बीच PM मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से बात की है. इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर और NIA के अधिकारियों से बात की थी.
#WATCH | Delhi: Forensic team arrives at the spot after the blast near Gate no 1 of the Red Fort Metro station in Delhi
— ANI (@ANI) November 10, 2025
Delhi Police Commissioner Satish Golcha said, "Today at around 6.52 pm, a slow-moving vehicle stopped at the red light. An explosion happened in that vehicle,… pic.twitter.com/rQeXcLYQ69
ईको वैन में हुआ ब्लास्ट
बताया जा रहा है ब्लास्ट सबसे पहले ईको वैन में हुआ था. फिर इसकी आंच दूसरी गाड़ियों तक पहुंच गई. इस हाईइंटेंसिटी धमाके में गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. जांच एजेंसियां पता लगाने में जुटी हैं कि जो कार पहले से खड़ी थी उसमें धमाका हुआ है या किसी चलती कार में. ध्यान देने वाली बात ये भी है कि लाल किले के आसपास भारी भीड़ होती है. ऐसे में साजिश की आशंका भी माना जा रहा है. वहीं, पुलिस ने इस धमाके के कारणों के बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी बताया.
#WATCH | Delhi: Delhi Police Commissioner Satish Golcha says, "Today at around 6.52 pm, a slow-moving vehicle stopped at the red light. An explosion happened in that vehicle, and due to the explosion, nearby vehicles were also damaged. All agencies, FSL, NIA, are here... Some… pic.twitter.com/uIt7NRziur
— ANI (@ANI) November 10, 2025
पुलिस के मुताबिक, शाम करीब 6.55 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के बाहर धमाके की खबर मिली. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. एक चश्मदीद ने कहा कि मैं अपनी दुकान पर बैठा था. धमाके की आवाज सुनकर कुर्सी से गिर गया. इतनी तेज आवाज कभी नहीं सुनी.
यह भी पढ़ें
दूसरे चश्मदीद ने बताया कि ब्लास्ट के बाद शव सड़क पर टुकड़ों में बिखर गए. कहीं सिर तो कहीं हाथ पड़ा हुआ था. ऐसा भयावह मंजर पहले कभी नहीं देखा. इस पूरी घटना की जानकारी दिल्ली पुलिस के कमिश्नर सतीश गोलछा ने देश के गृह मंत्री अमित शाह को फोन पर दी है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें