Advertisement

‘बख्शे नहीं जाएंगे गुनहगार…’ दिल्ली ब्लास्ट पर भूटान से PM मोदी की सख्त चेतावनी

दिल्ली ब्लास्ट मेें 10 लोगों की मौत हो गई. PM मोदी ने भूटान में अपना भाषण ब्लास्ट के मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए शुरू किया. उन्होंने कहा, ‘आज मैं यहां बहुत भारी मन से आया हूं.’

11 Nov, 2025
( Updated: 11 Nov, 2025
09:25 AM )
‘बख्शे नहीं जाएंगे गुनहगार…’ दिल्ली ब्लास्ट पर भूटान से PM मोदी की सख्त चेतावनी

दिल्ली ब्लास्ट की जांच में NIA-NSG समेत कई एजेंसियां जुटी हुई हैं. 10 नवंबर की शाम करीब 6:55 बजे लाल किले के पास हुए कार में धमाकों के बाद देश की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए. वहीं, घटना के बाद देश के गृह मंत्री अमित शाह और PM मोदी पल-पल की अपडेट ले रहे हैं. अपने दो दिन की भूटान यात्रा में PM मोदी ने ब्लास्ट में जान गंवाने वालों को भूटान से श्रद्धांजलि दी. उन्होंने दो टूक संदेश दिया कि जो भी गुनहगार होंगे बख्शे नहीं जाएंगे. 

PM मोदी ने भूटान में अपना भाषण ब्लास्ट के मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए शुरू किया. उन्होंने कहा, ‘आज मैं यहां बहुत भारी मन से आया हूं. कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया है. इसके पीछे जो भी षड्यंत्रकारी हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. पूरा देश पीड़ितों के साथ खड़ा है.’

भूटानी नेतृत्व ने दिल्ली ब्लास्ट की घटना पर जताया दुख

PM मोदी ने बताया कि वे रातभर इस घटना की जांच में जुटी सभी एजेंसियों और सभी महत्वपूर्ण लोगों के साथ संपर्क में थे. जानकारियों के तार जोड़े जा रहे थे. उन्होंने कहा, हमारी एजेंसियां इस षड्यंत्र की तह तक जाएंगी. इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा. इसी बीच, भूटानी नेतृत्व ने भी दिल्ली ब्लास्ट की घटना पर दुख जताया और ब्लास्ट प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना की. 

गृह मंत्री अमित शाह ने की हाई लेवल मीटिंग 

वहीं, ब्लास्ट की जांच के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर एक उच्च-स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. जिसमें केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, खुफिया ब्यूरो के निदेशक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी के महानिदेशक और दिल्ली पुलिस आयुक्त मौजूद रहे. वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक भी वर्चुअली बैठक में शामिल हुए. 

हरियाणा नंबर की कार में हुआ था धमाका 

दिल्ली में लाल किले के पास ब्लास्ट के बाद एजेंसियां बेहद बारिकी से जांच कर रही हैं. पल-पल की अपडेट जुटा रही हैं. जिस सफेद रंग की i20 कार में ब्लास्ट हुआ था वो हरियाणा नंबर की थी. स्पेशल सेल ने 100 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले जिसमें सामने आया कि कार ने 10 घंटे से ज्यादा का सफर किया था. 

10 लोगों की मौत, कई घायल

ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए. अब जांच में जो तथ्य सामने आ रहे हैं, वे चौंकाने वाले हैं. सुरक्षा एजेंसियों को अंदेशा है कि इस हमले के पीछे फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल का हाथ है, जो पिछले कुछ महीनों से हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश में सक्रिय था.

जांच एजेंसियों का मानना है कि धमाके में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किया गया था. यह वही रासायनिक पदार्थ है जो हाल ही में फरीदाबाद से बरामद 2,900 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री में पाया गया था. यह सामग्री बम बनाने में इस्तेमाल की जा सकती थी. यही कारण है कि दिल्ली ब्लास्ट की जांच अब फरीदाबाद मॉड्यूल से जोड़ी जा रही है.

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें