Advertisement

Delhi Air Quality फिर हुई खराब, येलो अलर्ट जारी

‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, घने कोहरे के लिए रविवार को येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Created By: NMF News
02 Feb, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
06:53 PM )
Delhi Air Quality फिर हुई खराब, येलो अलर्ट जारी
दिल्ली में वायु गुणवत्ता काफी खराब हो गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, रविवार सुबह 6 बजे शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 341 तक पहुंच गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है। घने कोहरे के लिए रविवार को येलो अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता चिंताजनक बनी हुई है क्योंकि कई इलाकों में एक्यूआई का स्तर बहुत ज्यादा है। आनंद विहार में यह 418, विवेक विहार में 407 और वजीरपुर में 401, अशोक विहार में 384, जहांगीरपुरी में 372 और पंजाबी बाग में 375 है, ये सभी 'बहुत खराब' श्रेणी में हैं। पटपड़गंज में 367,बवाना में 338 और रोहिणी में 367 एक्यूआई दर्ज किया गया है। जबकि आर.के.पुरम में एक्यूआई 358 है और नजफगढ़ में एक्यूआई कम होने के बावजूद 282 है।

दिल्ली में मौसम में बदलाव हो रहा है, भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने रविवार को मध्यम से घने कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। कोहरे के बावजूद, तापमान अपेक्षाकृत हल्का रहने की उम्मीद है। दिल्ली का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

आईएमडी के अनुसार शहर का अधिकतम तापमान 22-26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 10-12 डिग्री सेल्सियस ठंड की सीमा से आगे बढ़ रहा है, जो हल्के मौसम की शुरुआत का संकेत है।

जबकि सुबह और रातें अभी भी सर्द हैं, दिन के समय गर्मी का रुख दिख रहा है, तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है।

बढ़ते प्रदूषण के स्तर के जवाब में, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने 29 जनवरी को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीएआरपी) के तहत चरण 3 प्रतिबंध सक्रिय किए। इन उपायों का उद्देश्य निर्माण गतिविधियों, वाहनों से होने वाले उत्सर्जन और अन्य प्रदूषण स्रोतों पर सख्त नियंत्रण लगाकर वायु प्रदूषण को रोकना है।

दिल्ली खराब वायु गुणवत्ता और अस्थिर मौसम की दोहरी चुनौती से जूझ रही है। दिल्ली के निवासियों से आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की गई है। इसमें बाहरी गतिविधियों को सीमित करना, मास्क पहनना और बिगड़ती वायु गुणवत्ता से जुड़े स्वास्थ्य जोखिमों को कम करने के लिए एयर प्यूरीफायर का उपयोग करना शामिल है।

Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें