Advertisement

Delhi: JNU छात्रसंघ चुनाव में ABVP और लेफ्ट ने घोषित किए उम्मीदवार, देखें पूरी लिस्ट

ये काउंसलर विश्वविद्यालय के 16 स्कूलों और एक विशेष कंबाइंड सेंटर में चुने जाएंगे. छात्रसंघ चुनाव के लिए दो प्रमुख राजनीतिक छात्र संगठन अपने उम्मीदवारों के साथ मैदान में हैं.

30 Oct, 2025
( Updated: 30 Oct, 2025
11:50 AM )
Delhi: JNU छात्रसंघ चुनाव में ABVP और लेफ्ट ने घोषित किए उम्मीदवार, देखें पूरी लिस्ट
Image Source: Social Media

JNU Election 2025: दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में छात्रसंघ चुनाव करीब है. चुनाव 4 नवंबर को होंगे. इस बार अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव के साथ-साथ 42 काउंसलर पदों के लिए भी मतदान होगा. ये काउंसलर विश्वविद्यालय के 16 स्कूलों और एक विशेष कंबाइंड सेंटर में चुने जाएंगे. छात्रसंघ चुनाव के लिए दो प्रमुख राजनीतिक छात्र संगठन अपने उम्मीदवारों के साथ मैदान में हैं. एक तरफ है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और दूसरी तरफ लेफ्ट (AISA, DSF, SFI).

एबीवीपी के उम्मीदवार

एबीवीपी ने इस बार अध्यक्ष पद के लिए विकास पटेल, उपाध्यक्ष के लिए तान्या कुमारी, महासचिव के लिए राजेश्वर कांत दुबे और संयुक्त सचिव के लिए अनुज दामरा को उम्मीदवार बनाया है. एबीवीपी के केंद्रीय चुनाव समन्वयक अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि उनका संगठन पूर्ण रूप से तैयार है. उनका कहना है कि संगठन ऐसे छात्र नेताओं को चुनाव मैदान में उतार रहा है जो छात्रों की समस्याओं को समझते हैं और सक्रिय रूप से उनका समाधान कर सकते हैं.
उन्होंने यह भी बताया कि एबीवीपी का घोषणापत्र छात्रों के सुझावों पर आधारित होगा, ताकि छात्रों की जरूरतों और मांगों को सही तरीके से समझा और पूरा किया जा सके. अरुण ने जोर देकर कहा कि विद्यार्थी परिषद हमेशा से ही छात्रहितों की आवाज उठाने वाला संगठन रहा है और भविष्य में भी इसी संकल्प के साथ काम करेगा.

लेफ्ट के उम्मीदवार

लेफ्ट छात्र संगठन ने भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इस बार अध्यक्ष पद के लिए अदिति, उपाध्यक्ष के लिए के. गोपिका, महासचिव के लिए सुनील और संयुक्त सचिव के लिए दानिश को मैदान में उतारा गया है.

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव न सिर्फ अध्यक्ष और सचिव जैसे पदों के लिए होते हैं, बल्कि यह छात्रों की आवाज़ और उनकी समस्याओं के समाधान का एक बड़ा प्लेटफॉर्म भी है. इस चुनाव में छात्र अपने नेताओं का चुनाव करेंगे जो उनके हितों की रक्षा करेंगे और विश्वविद्यालय में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में काम करेंगे.

चुनाव 4 नवंबर को , परिणाम 6 नवंबर को

यह भी पढ़ें

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव 2025 में इस बार मतदान 4 नवंबर को होगा, जो दो सत्रों में संपन्न होगा. पहला सत्र सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगा. चुनाव का परिणाम 6 नवंबर को घोषित किया जाएगा.
पिछले चुनाव में वामपंथी समर्थित छात्र संगठनों ने चार में से तीन केंद्रीय पदों पर जीत हासिल की थी. वहीं, एबीवीपी ने लगभग दस साल बाद संयुक्त सचिव का पद अपने नाम किया था, जो संगठन के लिए एक बड़ी सफलता थी. इस बार का चुनाव इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि दोनों तरफ मजबूत उम्मीदवार हैं और छात्रों की नजरें नए नेतृत्व पर लगी हुई हैं.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें