Advertisement

देहरादून: मुख्यमंत्री धामी ने किया स्वच्छ उत्सव-2025 का शुभारंभ, स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में स्वच्छता आंदोलन ने देश को नए आयाम दिए हैं. स्वच्छ उत्सव-2025 इसी दिशा में एक संकल्प और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ व स्वच्छ भविष्य का वचन है. उन्होंने कहा, “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के सपने को साकार करना हम सबकी जिम्मेदारी है.”

Author
17 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
07:55 AM )
देहरादून: मुख्यमंत्री धामी ने किया स्वच्छ उत्सव-2025 का शुभारंभ, स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
Image : @pushkardhami

देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को स्वच्छ उत्सव-2025 कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं और उनके स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की. साथ ही प्रदेशवासियों को भगवान विश्वकर्मा जयंती की बधाई भी दी.

PM मोदी के जन्मदिन पर CM धामी ने दी बधाई 

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया और जनता से स्वच्छता अभियान से जुड़ने की अपील की. उन्होंने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेशभर में सेवा एवं स्वच्छता से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए, स्वच्छता की शपथ दिलाई और पौधारोपण भी किया. मुख्यमंत्री ने स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में स्वच्छता आंदोलन ने देश को नए आयाम दिए हैं. स्वच्छ उत्सव-2025 इसी दिशा में एक संकल्प और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ व स्वच्छ भविष्य का वचन है. उन्होंने कहा, “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के सपने को साकार करना हम सबकी जिम्मेदारी है.”

स्वच्छता रैंकिंग में देहरादून को 62वां स्थान 

उन्होंने बताया कि हाल ही में राष्ट्रीय वायु कार्यक्रम के तहत घोषित स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में नगर निगम देहरादून ने देश में 19वां स्थान प्राप्त किया है. वहीं स्वच्छता रैंकिंग में भी नगर निगम देहरादून को 62वां स्थान मिला है, जो पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर है. अब तक प्रदेश में 6 लाख से अधिक शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है. इसके साथ ही नगर निगम देहरादून ने सफाई से जुड़ी समस्याओं के त्वरित निवारण के लिए स्वच्छता कंट्रोल रूम की स्थापना की है.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि हमारे संस्कार और जीवनशैली का हिस्सा है. उन्होंने सभी नागरिकों से घर, मोहल्ले, गाँव और शहर को स्वच्छ रखने की अपील की. साथ ही उन्होंने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि पौधारोपण आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण देने और जीवन की गुणवत्ता सुधारने का सबसे बड़ा साधन है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें