Advertisement

पाकिस्तान के मियांवाली में CTD का आतंकवादियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन, 7 आतंकी ढेर

पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत के मियांवाली जिले में CTD ने सात आतंकवादियों को मार गिराया है। माकरवाल इलाके में आतंकवादियों की सूचना मिलने पर एजेंसी ने ऑपरेशन चलाया था।

07 Oct, 2024
( Updated: 07 Dec, 2025
08:08 AM )
पाकिस्तान के मियांवाली में CTD का आतंकवादियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन, 7 आतंकी ढेर
पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत के मियांवाली जिले में काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (CTD) ने एक बड़े ऑपरेशन में 7 आतंकवादियों को मार गिराया है। यह घटना रविवार देर रात माकरवाल इलाके में हुई, जब गुप्त सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। आतंकियों ने जवाबी गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ में 7 आतंकवादी मारे गए, जबकि 8 अन्य भागने में सफल रहे।

CTD ने बताया कि यह ऑपरेशन गुप्त सूचना पर आधारित था, जिसमें 6 हैंड ग्रेनेड, 7 AK-47 राइफल, और बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। सभी मारे गए आतंकियों के शवों को पोस्टमॉर्टम और पहचान के लिए अस्पताल भेजा गया है, जबकि फरार आतंकियों की तलाश में व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। मियांवाली जिला आतंकवाद के लिहाज से पहले से ही संवेदनशील माना जाता है। सुरक्षा बलों ने इस ऑपरेशन को बड़ी कामयाबी करार दिया है, लेकिन कुछ आतंकियों के भागने के बाद इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। CTD का यह अभियान आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को और मजबूती देने वाला कदम है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस ऑपरेशन में सेना ने आतंकियों पर भारी दबाव बनाया है,  मुठभेड़ के दौरान 8 आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। CTD और सुरक्षा बलों ने उनके खिलाफ इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। उम्मीद है कि जल्द ही बाकी आतंकियों को भी पकड़ लिया जाएगा।
आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष जारी
पाकिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए CTD और अन्य सुरक्षा एजेंसियां लगातार संघर्ष कर रही हैं। देश के विभिन्न इलाकों में समय-समय पर सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ होती रहती हैं। मियांवाली का यह ऑपरेशन उसी कड़ी का हिस्सा है, जिसमें आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें समाप्त किया जा रहा है।
CTD की महत्वपूर्ण भूमिका
CTD की भूमिका पाकिस्तान के भीतर आतंकवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों में महत्वपूर्ण रही है। सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ कई सफल ऑपरेशन किए हैं, जिसमें बड़ी मात्रा में हथियार, विस्फोटक सामग्री और अन्य खतरनाक सामान जब्त किया गया है। इस तरह की कार्रवाइयों से देश में शांति और स्थिरता बनाए रखने में मदद मिल रही है।

मियांवाली जिले में CTD का यह ऑपरेशन आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की जारी लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम है। सुरक्षा बलों की सतर्कता और तेज कार्रवाई ने 7 खतरनाक आतंकवादियों को मार गिराया, जबकि फरार हुए आतंकियों की तलाश जारी है। यह ऑपरेशन भविष्य में आतंकवादी हमलों को रोकने की दिशा में एक मजबूत संकेत है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें