'और विनाशकारी बनकर लौटेगा कोरोना…', मशहूर 'जापानी बाबा वेंगा' की भविष्यवाणी से मचा हड़कंप

कोरोना एक बार फिर वापस आने वाला है. इस बार ये और भी ज्यादा खतरनाक होगा और इससे दुनियाभर के लोग बुरी तरह प्रभावित होंगे. दरअसल ये एक भविष्यवाणी है एक ऐसी महिला की जिसे जापान की बाबा वेंगा कहा जाता है. जानिए जापान की बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी क्या है.

Author
10 Jun 2025
( Updated: 10 Dec 2025
09:08 PM )
'और विनाशकारी बनकर लौटेगा कोरोना…', मशहूर 'जापानी बाबा वेंगा' की भविष्यवाणी से मचा हड़कंप

जापान के एक ग्राफिक नॉवेल राइटर या कॉमिक आर्टिस्ट रियो तात्सुकी ने 2030 के लिए डराने वाली भविष्यवाणी की है. इनकी भविष्यवाणी पर लोगों को भरोसा है. क्योंकि इससे पहिले उन्होंने जो भी बातें कहीं, वो सच साबित हुई हैं. इस वजह से इन्हें 'जापान की बाबा वेंगा' के नाम से जाना जाता है. जापान की 'बाबा वेंगा' एक मंगा (सचित्र कॉमिक्स) आर्टिस्ट हैं. ये ऐसे ही ग्राफिक नॉवेल तैयार करती हैं. तात्सुकी को दुनिया की कुछ सबसे विनाशकारी आपदाओं की सटीक भविष्यवाणियां करने के लिए ख्याति अर्जित की है.

दरअसल, तात्सुकी ने राजकुमारी डायना की मृत्यु के साथ-साथ कई प्रमुख विश्व घटनाओं की सही भविष्यवाणी की है- जिसमें 2011 में कोबे भूकंप और कोविड-19 महामारी भी शामिल है. अब, भविष्यवक्ता तात्सुकी एक घातक वायरस की वापसी की बात कह रही हैं. उन्होंने ठीक उसी तरह का वायरस जिसने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया था, बड़े पैमाने पर लॉकडाउन, अस्पतालों में भीड़ और 7 मिलियन से अधिक मौतें हुईं थीं. 

मेल ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, रियो की 1999 में प्रकाशित मंगा बुक - द फ्यूचर एज आई सी इट ​​में 2020 में एक 'अज्ञात वायरस' के आगमन की भविष्यवाणी की गई थी. अब एक बार फिर तात्सुकी के अनुसार, दुनिया को अभी भी इस विनाशकारी वायरस का अंत देखना बाकी है.

2030 में वापस आएगा कोरोना
जापानी कलाकार ने भविष्यवाणी की है कि यह स्वास्थ्य आपदा 2030 में वापस आएगी और ये पहले से ज्यादा विनाशकारी होगी. उन्होंने लिखा है कि ‘एक अज्ञात वायरस 2020 में आएगा, अप्रैल में चरम पर पहुंचने के बाद गायब हो जाएगा और 10 साल बाद फिर से दिखाई देगा. 

2025 को लेकर रियो तात्सुकी की भविष्यवाणी
रियो तात्सुकी, जो एक मंगा आर्टिस्ट के रूप में भी अपना करियर बना चुकी हैं. वो पहली बार फेमस तब हुईं, जब 1999 में प्रकाशित उनकी पुस्तक, द फ्यूचर आई सॉ, में की गई कई भविष्यवाणियां सच होती दिखाई दीं. 

2021 में, तात्सुकी ने 'द फ्यूचर आई सॉ' का एक अपडेट वर्जन जारी किया, जिसमें 2025 में एक बड़ी आपदा की भविष्यवाणी शामिल थी. अब, जैसे-जैसे यह तिथि नजदीक आ रही है, कई यात्री, जिन्होंने जुलाई में जापान की छुट्टियां बुक कर रखी थीं, घबरा रहे हैं और अपनी यात्राएं स्थगित कर रहे हैं या पूरी तरह से रद्द कर रहे हैं.

राजकुमारी डायना को लेकर की गई भविष्यवाणी भी सच तात्सुकी ने दावा किया कि उसे एक सपना आया जिसमें उसने एक महल के गलियारे के अंत में एक महिला को खड़ा देखा. अंत में खड़ी होकर, उसने एक गोरी महिला का चित्र देखा जो एक बच्चे को पकड़े हुए थी, उस चित्र का नाम 'डायना' था. पांच साल बाद, उसने दावा किया कि उसे राजकुमारी के बारे में एक और सपना आया था जिसमें उसने उसे कार दुर्घटना में मरते हुए देखा था.

फिर 1995 में, तात्सुकी ने कहा कि एक बूढ़े व्यक्ति ने सपना देखा कि वह 'फटी हुई धरती' पर पहुंच गई है. इस वजह से उसने भविष्यवाणी की है कि जापानी शहर कोबे 15 दिनों या 15 वर्षों में 'फट' जाएगा. इस तरह उसकी भविष्यवाणी सच साबित हुई. क्योंकि 15 दिन बाद कोबे में एक भयंकर भूकंप आया, जिसमें 5,000 से ज़्यादा लोग मारे गए. इसे अब 20वीं सदी का दूसरा सबसे ख़तरनाक भूकंप माना जाता है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें