दिल्ली-NCR में फिर लौटा कोरोना, आइसोलेशन में 2 मरीज, देश में अबतक 257 से ज्यादा नए मामले

देश में कोविड फिर से पैर पसार रहा है, दिल्ली एनसीआर भी इससे अछूता नहीं है. गुरुग्राम के साइबर सिटी से दो मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. बता दें कि पूरे भारत में अबतक 257 से अधिक नए मामले सामने आ चुके हैं.

Author
23 May 2025
( Updated: 10 Dec 2025
10:49 PM )
दिल्ली-NCR में फिर लौटा कोरोना, आइसोलेशन में 2 मरीज, देश में अबतक 257 से ज्यादा नए मामले
कोरोना वायरस का प्रकोप एक बार फिर से डराने लगा है. भारत में जहां इसके मामले बढ़ते हुए दिख रहे हैं वहीं अब दिल्ली एनसीआर से भी नए मामले सामने आए हैं.

गुरुग्राम में आइसोलेशन में गए 2 मरीज

गुरुग्राम के साइबर सिटी में करोना की दस्तक हो गई है. यहां कोविड के दो मरीज पाए गए हैं. दोनों रोगियों को फिलहाल आइसोलेशन में रखा गया है जिनमें से एक मुंबई से गुरुग्राम आई है.

हांगकांग और सिंगापुर में कोविड मामलों में वृद्धि की खबरों के बीच, मुंबई में भी कुछ कोविड पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. और अब ताजा दो मामले दिल्ली के सटे गुरुग्राम में आए हैं.

इस महामारी से दुनियाभर में सैंकड़ों लोगों ने जान गवाईं थी. अभी लोग ढंग से कोविड-19 द्वारा मचाई गई तबाही को भूले भी नहीं थे के इस बीच एशिया के कुछ देशों में कोरोना के केस फिर से बढ़ने लगे हैं. 

कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर 

कोरोना से युद्ध के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. गुरुग्राम के सीएमओ ने कहा कि- माइल्ड सिम्टम्स है घबराने की जरूरत नहीं है.स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि जुखाम, खांसी होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. कुल मामलों की बात करें तो अबतक देशभर में कोरोना के कुल 257 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है.

गुरुवार तक गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना के 4 नए केस दर्ज हुए. इनमें 84 साल के कोरोना पॉजिटिव मरीज प्राइवेट अस्पताल में एडमिट है, बाकी के सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं. जबकि पूरे मई महीने में सिर्फ अहमदाबाद में 38 कोरोना के केस दर्ज हो चुके हैं. इनमें से 31 ऐक्टिव केस हैं. 

क्या है JN.1 वैरिएंट

कोरोना के केस तेजी से बढ़ने की वजह ओमिक्रॉन का JN.1 वैरिएंट है जो बहुत जल्दी फैलता है और अब इसका असर दुनिया के कई हिस्सों में देखा जा रहा है.

JN.1 कोरोना वायरस का एक नया रूप है, जो ओमिक्रॉन से जुड़ा है. यह BA.2.86 नाम के पुराने वेरिएंट से निकला है, जिसे पिरोला भी कहा जाता है. इस वेरिएंट की पहचान सबसे पहले 2023 के आखिर में हुई थी.
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें