फिर पैर पसार रहा कोरोना... मुंबई में मिले 53 पॉजिटिव केस, 2 की मौत; BMC ने कहा- घबराने की जरूरत नहीं

मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी हैं. मई महीने में अबतक 53 मरीज़ों की पुष्टी हुई है, दो की मौत भी हो चुकी है.

Author
20 May 2025
( Updated: 10 Dec 2025
03:59 AM )
फिर पैर पसार रहा कोरोना... मुंबई में मिले 53 पॉजिटिव केस, 2 की मौत; BMC ने कहा- घबराने की जरूरत नहीं
महाराष्ट्र के मुंबई में कोरोना एक बार फिर अपना पैर पसार रहा है. लगातार यहां कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इन बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी हैं. बता दें कि अबतक 53 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. वहीं, कोविड संक्रमित दो मरीजों की मौत की भी खबर है. हालांकि, दोनों ही मरीजों की स्थिति पहले से गंभीर थी. एक मरीज को मुंह का कैंसर था, जबकि दूसरे को नेफ्रोटिक सिंड्रोम था. ये मरीज मुंबई के केईएम अस्पताल में भर्ती थे.

विशेष बिस्तर और कमरों की व्यवस्था 
मुंबई महानगरपालिका के अस्पतालों में मरीजों के लिए विशेष बिस्तर और कमरों की व्यवस्था की गई है. बृहन्मुंबई नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग COVID-19 के प्रसार पर नियंत्रण रखने के लिए लगातार निगरानी कर रहा है. जनवरी 2025 से अप्रैल 2025 तक कोविड मरीजों की संख्या बहुत कम पाई गई है. हालांकि, मई से अब तक मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. नगर निगम प्रशासन नागरिकों से न घबराने की अपील कर रहा है. 

अस्पतालों में क्या हैं इंतजाम?
अधिकारियों के मुताबिक, मुंबई महानगर क्षेत्र में अस्पतालों में उपचार और मार्गदर्शन की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं. सेवन हिल्स अस्पताल में 20 बिस्तर (MICU), 20 बिस्तर बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए और 60 सामान्य बिस्तर हैं. इसके अलावा, कस्तूरबा अस्पताल में 2 गहन चिकित्सा इकाई (ICU) बेड और 10 बेड का वार्ड हैं. आवश्यक पड़ने पर क्षमता तुरंत बढ़ा दी जाएगी.

हॉन्ग कॉन्ग और सिंगापुर में अलर्ट जारी
एशिया में कोरोना वायरस फिर से धीरे-धीरे पांव पसार रहा है. हॉन्ग कॉन्ग और सिंगापुर में कोरोना ने एक बार पिक खलबली मचा दी है. इन जगहों पर कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के मामलों में फिर से आई तेजी ने पूरे एशिया में फिर से कोविड की नई लहर का संकेत दिया है. इससे हेल्थ अधिकारी से लेकर आम लोग चिंतित है. 
सिंगापुर में कोविड केस 27 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में 11,100 थे, जो 3 मई के हफ्ते में बढ़कर 14,200 हो गए. यानी एक हफ्ते में करीब 30% का उछाल. अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी रोज औसतन 102 से बढ़कर 133 हो गई है. ये आंकड़े सिंगापुर सरकार के हैं. इस वक्त सिंगापुर में जो कोविड वेरिएंट सबसे अधिक फैल रहे हैं, वो हैं LF.7 और NB.1.8. दोनों JN.1 वेरिएंट की ही अगली पीढ़ी हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि JN.1 वेरिएंट ही मौजूदा कोविड वैक्सीन बनाने में इस्तेमाल हुआ था. इसके अलावा थाईलैंड में भी हाल ही में छुट्टियों के बाद कोविड केस तेजी से बढ़े हैं. इस साल अब तक वहां 71,067 केस और 19 मौतें रिपोर्ट की जा चुकी हैं. 
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें