Advertisement

संभल दंगे की साजिश का खुलासा, पुलिस ने आरोपी गुलाम से उगलवाए दंगे के सारे राज

Sambhal Riots: उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा मामले में बड़ा खुलासा हुआ हैं। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि हिंसा के दौरान वकील विष्णु शंकर जैन को मारने की प्लानिंग थी। गिरफ्तार गुलाम ने पुलिस पूछताछ में इस बात का खुलासा किया हैं।

Author
21 Feb 2025
( Updated: 11 Dec 2025
03:56 AM )
संभल दंगे की साजिश का खुलासा, पुलिस ने आरोपी गुलाम से उगलवाए दंगे के सारे राज
Google

Sambhal Riots: उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा मामले में बड़ा खुलासा हुआ हैं। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि हिंसा के दौरान वकील विष्णु शंकर जैन को मारने की प्लानिंग थी।  गिरफ्तार गुलाम ने पुलिस पूछताछ में इस बात का खुलासा किया हैं।  गुलाम शारिक साठा के लिए काम करता था और हथियारों की तस्करी करता था। पुलिस पूछताछ में गुलाम ने बताया कि पिछले काफी समय से हथियारों की तस्करी का धंधा कर रहा था।  दुबई में बैठे शारिक साठा ने गुलाम  के साथ मिलकर प्लान बनाया कि सर्वे के दौरान दिल्ली के वकील विष्णु शंकर जैन और पुलिस पर फायरिंग कर मार दिया जाए , जिससे हिंसा और भड़क जाएगी।

वहीं हथियारों की तस्करी का काम एक बार फिर से शूरू हों जाएगा। संभल पुलिस के सूत्रों के अनुसार, 24 नवंबर की हिंसा के दौरान आरोपी मोहम्मद गुलाम उपद्रवियों को हथियार की सप्लाई किया था। उसका कुख्यात गैंगस्टर शारिक साठा गैंग के साथ कनेक्शन है , पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया हैं।  सांसद संभल नाम का एक व्हाट्सप्प ग्रुप बनाया गया था , ग्रुप में 22 तारीख को बड़ी संख्या में इक्कठा होने को बोला गया था। ग्रुप में 23 की रात को भी कई बातें बोली गई , इसी तरह के कुछ और व्हाट्सप्प ग्रुप के बारे में जानकारी मिली है।  

आरोपी गुलाम ने कई वारदातों को दिया था अंजाम 

गिरफ्तार आरोपी गुलाम ने अपने फ़ोन को फॉर्मेट कर दिया था ,FSL जांच के लिए गुलाम के फ़ोन को भेजा गया है।  2014 में गुलाम ने पूर्व सांसद शफीकुर्ररह्मान के कहने पर एक दूसरे राजनेता सोहैल इकबाल पर अंधाधुन्द फायरिंग की थी।  इस घटना के बाद संभल में तुर्क और पठान का झगड़ा हुआ था, माहौल ख़राब हुआ था।  पुलिस जांच में खुलासा हुआ हैं कि मोहम्मद गुलाम का पहले भी कई वारदातों के साथ नाम जोड़ा जा रहा है।समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल पर साल 2014 में गोली चलाई गई थी। इस वारदात में वह शामिल था।  पुलिस का दावा है कि आरोपी गुलाम ने दिल्ली से आए वकील विष्णु शंकर जैन का मर्डर करने का प्लान बनाया था। जो सर्वेक्षण के दौरान जामा मस्जिद में उपस्तिथ थे। 

गैंगस्टर शारिक साठा पर शिकंजा कसने की तैयारी 

संभल पुलिस ने हिंसा के मामले में अब तक 80 उपद्रवियों को अरेस्ट किया हैं।गिरफ्तारी के समय गुलाम के पास से 32 बोर की दो पिस्तौल , 9 MM की पिस्टल सहित तीन विदेशी पिस्टल जब्त किए गए थे।इसके अलावा, जर्मनी ,ब्रिटेन और पाकिस्तान में बनी गोलियां भी बरामद की गई हैं। इससे पहले भी पुलिस को हिंसा स्थल से अमेरिका और पाकिस्तान में बने कारतूस मिले थे। संभल हिंसा मामले में पुलिस ने पहले ही शारिक साठा गैंग के वारिस और मुल्ला अफरोज को अरेस्ट कर चुकी है , पुलिस जल्द ही दुबई में बैठे मास्टरमाइंड शारिक साठा पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। 


Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें