Advertisement

ममता बनर्जी और जूनियर डॉक्टरों के बीच 5 बैठकों के बाद बनी सहमति! सरकार ने मानी शर्तें, हटाए गए डिप्टी कमिश्नर और DME

कोलकाता में महिला जूनियर डॉक्टर के साथ हुए। मर्डर रेप केस को लेकर हड़ताल पर चल रहे। जूनियर डॉक्टरों और सीएम ममता बनर्जी के बीच पांचवी बैठक हुई। 4 बैठकों में राज्य सरकार और डॉक्टर के बीच सहमति न बन की वजह से बैठक रद्द हो गई थी। लेकिन कल शाम पांचवी बैठक में सीएम ममता बनर्जी और जूनियर डॉक्टरों के बीच सहमति बन गई। हड़ताल पर चल रहे जूनियर डॉक्टरों की शर्तें सरकार ने मान ली है।

nmf-author
17 Sep 2024
( Updated: 17 Sep 2024
06:54 PM )
ममता बनर्जी और जूनियर डॉक्टरों के बीच 5 बैठकों के बाद बनी सहमति! सरकार ने मानी शर्तें, हटाए गए डिप्टी कमिश्नर और DME

करीब महीने भर बाद और 5 बैठकों के बाद कोलकाता रेप मर्डर केस में कुछ बड़ा हुआ है। सीएम ममता बनर्जी और जूनियर डॉक्टर के बीच चल रही असहमति पर बात बन गई है और जूनियर डॉक्टरों की मांग सरकार ने सुन ली है। बता दें कि बीते कल के दिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री आवास पर ममता बनर्जी और डॉक्टरों के बीच पांचवी बैठक हुई। घटना के बाद से ही हड़ताल पर चल रहे कई जूनियर डॉक्टरों की शर्तों को सरकार ने मान लिया है । बैठक खत्म होने के बाद ममता बनर्जी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि हमने डॉक्टरों की 99% प्रतिशत शर्तें मान ली है। मामले की जांच सीबीआई कर रही है। खबरों के मुताबिक डॉक्टरों की मुख्य रूप से 3 मांगे पूरी की गई है। जिनमें डीएमई, डीएचएएस और स्वास्थ्य विभाग को हटाने की मांग शामिल है। फिलहाल तीनों ही पदों पर बैठे लोगों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। वहीं आज शाम 4 बजे के बाद ममता बनर्जी पुलिस विभाग में भी कई तरह के बदलाव करने की तैयारी में हैं। कोलकाता के डिप्टी कमिश्नर भी हटाएं जाएंगे। साथ ही नए डिप्टी कमिश्नर की भी आज तैनाती होगी। जूनियर डॉक्टरों ने उन्हें भी हटाने की मांग की थी। ममता ने डॉक्टरों को आश्वासन दिया है, कि वह काम पर लौट जाएं उन पर कोई एक्शन नहीं लिया जाएगा।

4 बैठकें हुई फेल 5वीं बैठक में बनी सहमति!

घटना के बाद से ही हड़ताल पर चल रहे जूनियर डॉक्टरों और सीएम ममता बनर्जी के बीच ये 5वीं बैठक थी। इससे पहले 4 बैठकों में डॉक्टरों की शर्तो पर सहमति नहीं बन पाई थी। बता दें कि पांचवी बैठक के लिए मुख्य सचिव मनोज पंत की तरफ से डॉक्टरों को ईमेल के ज़रिए निमंत्रण भेजा गया था। जिसमें पांचवीं बैठक को आखिरी बैठक बताया गया था। सभी डॉक्टरों को आने का आमंत्रण दिया गया था। 9 सितंबर को जूनियर डॉक्टरों को काम पर लौटना था। लेकिन बैठक की लाइव स्ट्रीमिंग करना,न्याय न मिलना और कई अधिकारियों को हटाने की मांग पर सहमति नहीं बन पाई थी। जिसकी वजह से राज्य सरकार और डॉक्टरों के बीच की 4 बैठकें रद्द हो चुकी थी। ऐसे में 16 सितंबर शाम 5 बजे का वक्त एक बार फिर से तय किया गया था। वहीं 12 सितंबर की बैठक में सीएम ममता बनर्जी डॉक्टरों का इंतजार करती रह गई थी। लेकिन डॉक्टर शामिल नहीं हुए थे। ममता बनर्जी की इंतज़ार करने की कई तस्वीरें वायरल हुई थी और करीब 2 घंटे तक इंतज़ार करती रही। वहीं एक और बैठक में जब डॉक्टर तैयार हुए। तब सरकार की तरफ से   कहा गया कि काफी देर हो चुकी है। सभी डॉक्टर बारिश में मुख्यमंत्री आवास के बाहर इंतज़ार करते रहे। सरकार ने इस मीटिंग की वीडियोग्राफी करने की अनुमति नहीं दी थी। जिसकी वजह से बैठक रद्द कर दी गई थी। क्योंकि सरकार ने कहा था कि वह बैठक की रिकॉर्डिंग करेगी और बाद में डॉक्टरों को रिकॉर्डिंग प्रदान कर दी जाएगी । क्योंकि ये मामला न्यायालय में है।  

पूरे देश भर में चला विरोध प्रदर्शन लेकिन जूनियर डॉक्टर अभी भी हड़ताल पर थे ! 

यह भी पढ़ें

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुए गैंगरेप मर्डर केस ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। 31 साल की जूनियर डॉक्टर की हत्या और गैंग रेप मामले में देश भर में विरोध प्रदर्शन चला। देश भर के डॉक्टरों और अस्पतालों में कई दिन तक व्यापक प्रदर्शन और हड़ताल चला ! लेकिन आरजी कर मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर अभी भी हड़ताल पर थे। जिसकी वजह से सीएम ममता बनर्जी ने डॉक्टरों को आखिरी और पांचवी बैठक के लिए कल शाम को बुलाया था। फिलहाल डॉक्टर और सरकार के बीच सहमति बन गई है और शर्तों को मान लिया गया है। 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें