'बाबा केदार' के गर्भगृह में जूता पहन कर घुस थे कांग्रेसी, अबकी पहुंच जाते तो पता नहीं क्या हो जाता

कांग्रेस ने केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा की शुरुआत करके ये दिखाने की कोशिश की थी कि वो हिंदुओं की सबसे बड़ी रक्षक है, लेकिन 11 साल पुराने वीडियो ने कांग्रेस की पोल पट्टी खोल दी, विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला

Author
02 Sep 2024
( Updated: 11 Dec 2025
07:29 AM )
'बाबा केदार' के गर्भगृह में जूता पहन कर घुस थे कांग्रेसी, अबकी पहुंच जाते तो पता नहीं क्या हो जाता
आपदा में अवसर ढूंढती कांग्रेस आजकल Kedarnath बचाओ यात्रा के दम पर ऐसा सियासी ढोंग रच रही है कि पूछना नहीं, लेकिन कांग्रेस के इस ढोंग का पर्दाफाश केवल एक वीडियो से हो गया है, जोकि 11 साल पुराना है, बताएंगे कि कैसे कांग्रेस की कथनी और करनी में फर्क है, लेकिन उससे पहले समझना होगा कि कांग्रेस किस तरीके से आज लोगों की आंख में धूल झोंक कर धामी सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।


दरअसल बात ये है कि, कांग्रेस ने केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा की शुरुआत करके ये दिखाने की कोशिश की थी कि वो हिंदुओं की सबसे बड़ी रक्षक है, हालांकि ये बात अलग है कि यही कांग्रेस हिंदुओं को हिंसक कहती हैं,  ऐसे में जिस तरीके से कांग्रेस की यात्रा को रोका गया उससे निश्चित तौर पर कांग्रेस का एजेंडा ध्वस्त हुआ और केदारनाथ में आने वाली त्रासदी भी शायद कहीं ना कहीं संभल गई, एक तो प्रभु की कृपा से, दूसरा धर्म ध्वजवाहक धामी के कुशल प्रबंधन से, क्योंकि जैसे ही कांग्रेस की केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा केदारनाथ पहुंची वैसे ही आपदा की वजह से केदारनाथ त्राहिमाम करने लगा, अच्छा हुआ की समय रहते कांग्रेस की यात्रा रुक गई और बड़ी अनहोनी टल गई।

दरअसल ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि ये वही कांग्रेस है जो आज के 11 साल पहले केदारनाथ त्रासदी के बाद बाबा के गर्भ गृह में जूते पहनकर घुस गई थी, और जब अबकी कांग्रेस की यात्रा केदारनाथ पहुंची तो फिर एक बार प्रलय आ गई, गनीमत रही की कांग्रेस की यात्रा रुकी और फिर त्रासदी होने से भी बच गई।

बता दें कि 11 साल पहले 16 जून 2013 को केदारनाथ में भयानक त्रासदी आई थी, जिसने सब कुछ तहस-नहस कर दिया था, उसके बाद कांग्रेस के नेता जब केदारनाथ पहुंचे थे तो जूता पहनकर बाबा के गर्भ गृह में घुस गए थे, जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ था, ऐसे ही एक वीडियो में कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल भी नजर आए थे, जिसमें वो सनातन धर्म का अपमान करते हुए बाबा के गर्भ में जूते पहनकर घूम रहे थे, जिसकी याद दिलाते हुए बीजेपी ने एक बार फिर तंज कसते हुए कहा है। जो लोग केदारनाथ धाम के सम्मान और महत्व की रक्षा की बात करते हैं, उनकी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और बीकेटीसी के तत्कालीन अध्यक्ष गणेश गोदियाल को बाबा केदार के गर्भगृह में जूते पहनकर प्रवेश करते सबने देखा है। 

इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कांग्रेस किस तरीके से दोहरा चरित्र अपना रही है, वो तो गनीमत रही कि, केदार बाबा की दया और धामी सरकार के कुशल नेतृत्व की वजह से अबकी केदारनाथ में त्रासदी आते आते बची और शायद कांग्रेसियों के कदम नहीं पड़े, यात्रा केदारधाम पहुंचने से पहले रुक गई, ये भी एक कारण हो सकता है जिसकी वजह से त्रासदी थम गई, वरना कौन जाने केदार बाबा का अपमान करने वाले कांग्रेसियों के कदम पड़ने पर क्या हो जाता।

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें