Advertisement

कांग्रेस सांसद Imran Masood ने की CM Yogi की तारीफ़, हैरान हुए Rahul-Sonia

हाल ही में सहारनपुर से जीतने वाले कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने सीएम योगी की जमकर तारीफ़ की

Author
28 Jun 2024
( Updated: 05 Dec 2025
08:01 PM )
कांग्रेस सांसद Imran Masood ने की CM Yogi की तारीफ़, हैरान हुए Rahul-Sonia
 Imran Masood : कहते हैं राजनीति अनिश्चितता भरा क्षेत्र हैं। पद की लालसा ऐसी है कि कौन कब किसका दोस्त बन जाए कौन कब किसका दुश्मन बन जाए कहा नहीं जा सकता।लेकिन इन सबके बीच विपक्ष का लगातार सत्ता पक्ष पर हमलावर होना तो आम सी बात लगती है, ख़ास तब हो जाता है जब विपक्ष से निकलकर ही कोई नेता डंके की चोट पर सत्ता पक्ष के नेता की तारीफ़ कर दे, वो भी तब जब बीते चुनावों में उसका अच्छा ख़ासा प्रदर्शन रहा हो। 



ऐसे ही एक नेता के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जिसकी सोच, जिसकी विचारधारा पूरी तरह से कांग्रेसी है लेकिन बात जब योगी की आई तो वो भी तारीफ़ करने से ख़ुद को रोक नहीं पाए। इस नेता का नाम है इमरान मसूद। हाल में हुए लोकसभा चुनावों में इमरान ने कांग्रेस के टिकट पर सहारनपुर से चुनाव लड़ा था। जिस वक़्त इमरान रैलियां निकालते थे, जनसभाएं करते थे उस वक़्त ही लोगों ने अंदाज़ा लगाना शुरु कर दिया था कि ये अपनी सीट मोदी लहर के बीच भी निकाल ले जाएंगे।

हुआ भी वही, सामने थे बीजेपी के राघव लखनपाल। ना ही राघव का मैजिक चला और ना ही मोदी मैजिक, सहारनपुर में कांग्रेसी इमरान मसूद का जलवा दिखा और लीजिए वो बंपर वोटों से जीत गए, लेकिन जीतने के बाद जहां उनके सुर बदलने चाहिए थे, उनको प्रबल तौर पर मोदी योगी पर तंज कसना चाहिए था। वहीं इमरान मसूद तो योगी की तारीफ़ करते हुए नज़र आए हैं।

जी हां, कांग्रेसी सांसद इमरान मसूद ने नाम तो नहीं लिया लेकिन हां योगी के कामकाज की तारीफ़ की। एक निजी संस्थान से बात करते हुए इमरान मसूद ने कहा "अगर सकारात्मक काम हुआ है तो उसकी तारीफ़ भी होनी चाहिए। सिर्फ़ आलोचना करना मक़सद नहीं होना चाहिए। विपक्ष में होने का मतलब ये नहीं कि हम हर वक़्त बुराई ही करेंगे। अगर लाइट जल रही है और मैं कहूं कि लाइट बंद है तो कोई इसे नहीं मानेगा। अगर सकारात्मक काम हुआ है तो उसकी तारीफ़ करनी है, सिर्फ़ आलोचना करना हमारा मक़सद नहीं है।इस भयंकर गर्मी में यूपी में लाइट सुचारू रूप से चल रही है तो बिजली वालों की तारीफ़ करनी चाहिए। मैं सकारात्मक राजनीति करने वालों में से हूं"। 

इमरान मसूद अब भले ही यूपी में बिजली समेत तमाम कामों की तारीफ़ कर रहे हों लेकिन एक वक़्त था जब ये पीएम मोदी से लेकर तमाम बीजेपी नेताओं को जमकर घेरते थे। साल 2014 के उनके विवादित बयान भी किसी से छिपे नहीं है। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। साल 2014 और 2024 के इमरान मसूद के बयान के साथ आपको छोड़कर जा रहे हैं, 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें