Advertisement

लापता हो गई कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट, चिपकाए गए पोस्टर

कांग्रेस के टिकट पर विनेश फोगाट ने हरियाणा के जुलाना से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज कर विधायक बन गई, लेकिन अभी विधायक बने कुछ दिन ही हुए और विनेश फोगाट लापता हो गई, जगह-जगह उनके नाम के पोस्टर लग गए हैं, जुलाना में उनके नाम और फोटो वाले पोस्टर चिपाकाए जा रहें हैं, विस्तार से जानिए पूरी ख़बर

Author
22 Nov 2024
( Updated: 09 Dec 2025
12:27 AM )
लापता हो गई कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट, चिपकाए गए पोस्टर
महाराष्ट्र में सियासी पारा अपने उफान पर है, ठाकरे, शिंदे, पवार, सब अपना दम दिखाने के लिए तैयार है, कांग्रेस-बीजेपी महाराष्ट्र की महाभारत में अपना रुतबा क़ायम करने की जंग में लगी है, अब ऊँट किस करवट बैठेगा ये वक़्त तय करेगा, लेकिन महाराष्ट्र चुनाव परिणाम के बीच अब कांग्रेस की विधायक के लापता होने की चर्चा होने लगी है। 

अभी 5 अक्टूबर को ही हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे, जिसने कांग्रेस की ज़मीन खिसका दी थी और बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की थी, बीजेपी की लहर होने के बावजूद पहलवान विनेश फोगाट ने कांग्रेस के टिकट पर जुलाना ने चुनाव लड़ा और जीत दर्ज कर विधायक बन गई, लेकिन अभी विधायक बने कुछ दिन हुए और विनेश फोगाट लापता हो गई, जगह-जगह उनके नाम के पोस्टर लग गए हैं, जुलाना में उनके नाम और फोटो वाले पोस्टर चिपाकाए जा रहें हैं, जिसमें लिखा है। लापता विधायक की तलाश, नाम- विनेश फौगाट, पेशा- मैडम पहलवान एवं जुलाना हलके से कांग्रेसी विधायक है , पूरा विधानसभा सत्र निकल गया लेकिन विधायक मैडम पूरे सत्र से लापता रही, अगर किसी को दिखें को जुलाना वालों को सूचित करें।

अब जैसे ही विनेश फोगाट के लापता होने के पोस्टर लगे उसके बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों ने प्रतिक्रिया दी, एक यूज़र ने लिखा-  "हरियाणा के जींद जिला की जुलाना विधानसभा से विधायक और इंटरनेशनल रेसलर विनेश फोगाट के गुमशुदगी का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वायरल पोस्टर में लिखा है कि लापता विधायक की तलाश"
 
अब सवाल ये है कि, विनेश के लापता होने के पोस्टर क्यों लगे तो इसके पीछे का कारण है, विनेश का विधानसभा में ज्यादा न दिखना, विधानसभा सत्र के दौरान विनेश ज़्यादा नज़र नहीं आई तो उनके पोस्टर चिपका दिए गए और विपक्ष अब उनपर तंज कस रहा है, वहीं बताते चले कि, विनेश को अभी हो रहे राज्यों के चुनाव के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारक बनाया था, ऐसे में वो चुनावी ड्यूटी में व्यस्त थी इसी वजह से विधानसभा सत्र में शामिल नहीं रही हैं।

गौरतलब है कि ओलंपिक 2024 में ओवरवेट की वजह से डिस्क्वालिफाई होने के बाद विनेश ने कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया और फिर राजनीति में एंट्री करके कांग्रेस का दामन थाम लिया, हरियाणा चुनाव के दौरान विनेश ने जुलाना का खूब दौरा किया, जिसकी वजह से जनता ने उनपर विश्वास जताया और जीत दर्ज की, विनेश ने बीजेपी के योगेश बैरागी को हराया था ।

जुलाना सीट का नतीजा (2024)। कांग्रेस की विनेश फोगाट को 65,080 वोट मिले । बीजेपी के योगेश बैरागी को 59,065 वोट मिले । विनेश ने 6,015 वोट से जीत हासिल की ।

लेकिन अब यही जीत विनेश के जी का जंजाल बन गई है, क्योंकि अब जुलाना में जवाब मांगा जा रहा है कि, चुनाव के वक़्त दौरा करने वाली विनेश क्यों ग़ायब हो गई है, बहरहाल पार्टी के प्रचार में बिजी विनेश फोगाट जनता के बीच कब जाएँगी इसका इंतज़ार है।

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें