अचानक DUSU कार्यालय पहुंचे राहुल गांधी, ABVP छात्रों ने की नारेबाजी

राहुल गांधी ने नई शिक्षा नीति, आरक्षण के प्रावधान और दिल्ली विश्वविद्यालय में रिजर्व केटेगरी के प्रोफेसरों के स्टेटस को लेकर छात्रों से चर्चा की, हालांकि राहुल गांधी के इस दौरे का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कुछ छात्र नेताओं ने विरोध किया और नारेबाजी की

Author
22 May 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:01 AM )
अचानक DUSU कार्यालय पहुंचे राहुल गांधी, ABVP छात्रों ने की नारेबाजी
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार यानि 22 मई को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (DUSU) कार्यालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने डूसू अध्यक्ष रोनक खत्री और उपाध्यक्ष लोकेश चौधरी से मुलाकात की और छात्रों के साथ संवाद किया। डूसू अध्यक्ष रौनक खत्री ने बताया है कि इस दौरान राहुल ने आरक्षण के प्रावधान, नई शिक्षा नीति और DU में रिजर्व केटेगरी के प्रोफेसरों के स्टेटस को लेकर चर्चा की. राहुल के इस दौरे को लेकर दिल्ली कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट किया है. दिल्ली कांग्रेस ने लिखा, 'आज दिल्ली विश्वविद्यालय में राहुल गांधी ने छात्रों से संवाद किया और उनसे न्यायसंगत और समावेशी शैक्षणिक व्यवस्था के निर्माण की दिशा में प्रयास करने का आह्वान किया।'

ABVP के छात्रों ने किया राहुल गांधी का विरोध

कांग्रेस नेता के इस दौरे का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कुछ छात्र नेताओं ने विरोध किया और नारेबाजी की। डूसू सचिव मित्रवेद और उनके समर्थकों ने राहुल गांधी के खिलाफ नारे लगाए। इसके बावजूद, राहुल गांधी ने कुछ समय डूसू कार्यालय में बिताया और छात्रों से विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। 

पिछले सप्ताह दरभंगा के छात्रों से मिले थे राहुल गांधी

राहुल गांधी ने इससे पहले पिछले सप्ताह बिहार के दरभंगा स्थित अंबेडकर छात्रावास में छात्रों से मुलाकात की थी। ‘शिक्षा न्याय संवाद’ के तहत यह कार्यक्रम बिना प्रशासनिक अनुमति के आयोजित हुआ था, जिस पर दो प्राथमिकी दर्ज हुईं और 100 से ज्यादा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की गई थी।

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें