Advertisement

कांग्रेस नेता और चार बार सांसद रहे कर्नल सोनाराम का दिल का दौरा पड़ने से निधन, कांग्रेस नेताओं ने जताया दुख

कर्नल सोनाराम चार बार लोकसभा सांसद और एक बार विधायक रहे. उन्होंने 1996, 1998 और 1999 में कांग्रेस के टिकट पर बाड़मेर-जैसलमेर से लोकसभा चुनाव जीता और 2014 में भाजपा के टिकट पर भी सांसद बने.

Author
21 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:48 AM )
कांग्रेस नेता और चार बार सांसद रहे कर्नल सोनाराम का दिल का दौरा पड़ने से निधन, कांग्रेस नेताओं ने जताया दुख

बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता कर्नल सोनाराम चौधरी (रिटायर्ड) का बुधवार देर रात दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 84 वर्ष के थे.

पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी का निधन

कर्नल सोनाराम कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलने के लिए निकले थे, तभी उनकी तबीयत बिगड़ी. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली.

चार बार लोकसभा सांसद और एक बार विधायक रहे कर्नल सोनाराम

कर्नल सोनाराम चार बार लोकसभा सांसद और एक बार विधायक रहे. उन्होंने 1996, 1998 और 1999 में कांग्रेस के टिकट पर बाड़मेर-जैसलमेर से लोकसभा चुनाव जीता और 2014 में भाजपा के टिकट पर भी सांसद बने. इसके अलावा, वे बायतू विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी रहे. सेना में कर्नल के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाई और राजस्थान में जाट समुदाय के प्रमुख नेता के रूप में पहचान बनाई.

कर्नल सोनाराम के निधन पर कांग्रेस नेताओं ने किया शोक व्यक्त

चौधरी के निधन पर कांग्रेस नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है. कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर लिखा, "कर्नल सोनाराम चौधरी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. उन्होंने सेना और राजनीति में महत्वपूर्ण योगदान दिया. हम साथ में सांसद और विधायक रहे."

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट और वरिष्ठ नेता टीकाराम जूली सहित कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इन नेताओं ने उनके सामाजिक और राजनीतिक योगदान को याद करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कर्नल सोनाराम का अंतिम संस्कार गुरुवार दोपहर बाद उनके पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा. उनके समर्थकों और स्थानीय लोगों ने भी उनके निधन पर गहरा दुख जताया है. लोगों का कहना है कि उनके जैसे नेताओं का अब हमारे बीच नहीं होना, हमारे लिए राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें