Advertisement

'किसानों को 24 घंटे में दिया जाए मुआवजा', यूपी में आंधी-बारिश से क्षतिगस्त फसलों और जनहानि को लेकर सीएम योगी का सख्त निर्देश

गोरखपुर, बस्ती समेत कई जिलों में तेज आंधी, तूफान, बारिश और आकाशीय बिजली गिरी. इससे यहां के किसानों की फसलों को नुकसान होने के साथ जनहानि भी हुई. सीएम योगी ने पीड़ित परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं. राहत आयुक्त ने बताया कि 24 घंटे में पीड़ित परिवार को सहायता धनराशि प्रदान कर दी जाएगी.

Created By: NMF News
02 May, 2025
( Updated: 02 Dec, 2025
07:27 AM )
'किसानों को 24 घंटे में दिया जाए मुआवजा', यूपी में आंधी-बारिश से क्षतिगस्त फसलों और जनहानि को लेकर सीएम योगी का सख्त निर्देश

उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में अचानक मौसम ने करवट ली. इससे गोरखपुर, बस्ती समेत कई जिलों में तेज आंधी, तूफान, बारिश के साथ आकाशीय बिजली भी गिरी. ऐसे में सीएम योगी ने प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को मौके पर जाकर जनहानि के सर्वे करने के निर्देश दिए.


यूपी में आंधी-बारिश का कहर


राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि 1 मई को सुबह 8 बजे अचानक पूर्वांचल के जिलों में मौसम ने करवट ली. इस दौरान गोरखपुर, बस्ती समेत कई जिलों में तेज आंधी, तूफान, बारिश और आकाशीय बिजली गिरी. इससे यहां के किसानों की फसलों को नुकसान होने के साथ जनहानि भी हुई.

यूपी में चार लोगों की हुई मौत 


उन्होंने बताया कि गोरखपुर और बस्ती में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 लोगों की मृत्यु हो गई. इसमें गोरखपुर के 13 वर्षीय साैरभ और 52 वर्षीय सुशील देवी शामिल हैं. इसी तरह बस्ती में 60 वर्षीय राम चरण और 55 वर्षीय चंद्रावती की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मृत्यु हो गई.


सीएम योगी ने 24 घंटे में मुआवजा देने के निर्देश दिए


सीएम योगी ने पीड़ित परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं. राहत आयुक्त ने बताया कि 24 घंटे में पीड़ित परिवार को सहायता धनराशि प्रदान कर दी जाएगी.


उधर, सीएम योगी के निर्देश पर अचानक खराब मौसम से क्षतिगस्त फसलों के सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है. पीड़ित किसानों को 24 घंटे में क्षतिगस्त फसलों का मुआवजा प्रदान कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें


Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें