दिल्ली-एनसीआर में ठंड के पड़ रहें है थपेड़े, IMD ने ऑरेंज अलर्ट किया जारी

Weather Update: शुक्रवार सुबह से दिल्ली-एनसीआर, यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कोहरा छाया हुआ है। दिल्ली समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आईएमडी ने कोहरे और ठंड को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है

Author
17 Jan 2025
( Updated: 17 Jan 2025
01:12 PM )
दिल्ली-एनसीआर में ठंड के पड़ रहें है थपेड़े, IMD ने ऑरेंज अलर्ट किया जारी
Google

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्यों में शीतलहर का प्रकोप जारी है। शुक्रवार सुबह से दिल्ली-एनसीआर, यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कोहरा छाया हुआ है। दिल्ली समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आईएमडी ने कोहरे और ठंड को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से .....

आने वाले दिनों में तापमान में हल्का बदलाव देखने को मिलेगा

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में हल्का बदलाव देखने को मिलेगा। शुक्रवार और शनिवार को कोहरा छाया रह सकता है। लेकिन, उसके बाद मौसम साफ बना रहने की उम्मीद है। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी के कारण तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है। दिल्ली में घने कोहरे को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आगामी दो दिनों को लेकर भी चेतावनी दी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 18 और 19 जनवरी को घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में गुरुवार को बारिश के बाद आसमान साफ रहा और न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.7 डिग्री अधिक है। दिल्ली में 21 और 22 जनवरी को भारी बारिश की आशंका जताई गई है। इस बीच बारिश और हवाओं की गति बढ़ने से दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में खास सुधार नहीं हुआ है।

एक्यूआई 386 से घटकर 302 पर पहुंच गया है

एक्यूआई 386 से घटकर 302 पर पहुंच गया है। इस वजह से ग्रैप 4 के प्रतिबंध हटा दिए गए हैं। हालांकि, प्रदूषण को नियंत्रित रखने के लिए ग्रैप-3 के तहत कुछ पाबंदियां लागू रहेंगी। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में हल्की बारिश, घने कोहरे और ठंडी हवाओं का प्रभाव रहेगा। दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है, जिससे विजिबिलिटी कम हो सकती है। गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.7 डिग्री अधिक था। दिन में आर्द्रता का स्तर 74 से 100 प्रतिशत के बीच रहा। विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के लिए सामान्य है। 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें