Advertisement

अयोध्या हारते ही CM Yogi ने लिया बड़ा एक्शन ! देखते रह गए अखिलेश-अवधेश

अयोध्या में हारने के बाद सीएम योगी ने अब तक का सबसे बड़ा एक्शन लिया है। इस रिपोर्ट को देखिए।

Author
14 Jul 2024
( Updated: 06 Dec 2025
01:45 AM )
अयोध्या हारते ही CM Yogi ने लिया बड़ा एक्शन ! देखते रह गए अखिलेश-अवधेश

500 सालों का इंतज़ार ख़त्म हुआ और अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हुआ। 22 जनवरी को पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना हुई और इसका साक्षी पूरा देश बना। किसने सोचा था कि जिस अयोध्या में भगवान राम का विशाल मंदिर बनाया गया उसी अयोध्या से बीजेपी बुरी तरह से हार जाएगी ? अब कुछ लोग तर्क देंगे कि अयोध्या विधानसभा तो बीजेपी ने जीती है, वो भी 4000 वोटों से, वो तो फ़ैज़ाबाद सीट है जो बीजेपी हार गई। यक़ीं मानिए ये सब दिल को तसल्ली देने के लिए ख़्याल अच्छा है ग़ालिब वाली बात है और कुछ नहीं।कुल जमा बात ये है कि भव्य राम मंदिर बनवाने और इसका जोर शोर से प्रचार करने के बावजूद बीजेपो को यहां पर करारी हार का सामना करना पड़ा।

 योगी ने लिया एक्शन,देखते रह गए अयोध्यावासी 

बीजेपी की तरफ़ से चुनावी मैदान में उतारे गए लल्लू सिंह को सपा के अवधेश प्रसाद ने हरा दिया। बस फिर क्या…बाक़ि सारी सीटों की इतनी चर्चा नहीं हुई जितनी की इस इकलौती सीट की हुई। विरोधी दलों ने तो ये तक कहकर बीजेपी को चिढ़ाया की बताइये भगवान राम ने ही बीजेपी को हरा दिया। यहां तक की ख़ुद RSS के नेता चंद्रेश कुमार ने तो अहंकारी जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर सीधा सीधा मोदी पर निशाना साधा था। एक तरफ़ अयोध्या और दूसरी तरफ़ ब्रदीनाथ उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद से ही चारों तरफ़ बीजेपी की किरकिरी हो रही है, लेकिन इसी बीच ख़बर है कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्वासियों के लिए एक ऐसा फ़ैसला लिया है जिससे हड़कंप मच गया।

दरअसल हाल ही में यूपी में कई बड़े अधिकारियों के तबादले हुए हैं। दिलचस्प बात ये है कि यूपी की योगी सरकार ने अयोध्या के डीएम का भी ट्रांसफ़र कर दिया है और चंद्र विजय सिंह को कमान सौंप दी है। ये एक्शन ऐसे वक़्त में हुआ है जब कहा जा रहा है कि प्रशासन की लापरवाही और मनमानी की वजह से बीजेपी अयोध्या में हारी। ख़ुद हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास इसका ज़िक्र अपने कई इंटरव्यू में कर चुके हैं।

खैर, बात करते हैं अयोध्या के डीएम की। अयोध्या के डीएम नीतीश कुमार का तबादला कर दिया गया है। ये वही नीतीश कुमार हैं जिनसे महंत राजूदास की बहस हुई थी। बहस के कुछ दिनों के बाद ही यूपी सरकार ने एक्शन लेते हुए नीतीश का ट्रांसफ़र कर उन्हें प्रबंध निदेशक यानि MD के रूप में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम में तैनात किया है। दूसरी तरफ अयोध्या की ज़िम्मेदारी चंद्र विजय सिंह को दी गई है। वो बतौर डीएम यहां का काम संभाल रहे हैं। योगी के इस एक्शन के बाद कहा जा रहा है कि हार के बाद ये कार्रवाही की गई है।

बहरहाल सिर्फ़ अयोध्या ही नहीं बल्कि कई और जगह के अधिकारियों के भी ट्रांसफ़र हुए हैं। जैसे- इंद्रमणि त्रिपाठी औरेया के डीएम बनाए गए हैं। बद्रीनाथ सिंह सोनभद्र ज़िले के डीएम नियुक्त हुए हैं। दिव्या मित्तल देवरिया ज़िले की डीएम बनी हैं। निधि श्रीवास्तव बदायूं ज़िले की डीएम बनाई गई हैं। यूपी में 12 आईएएस अधिकारी और 8 आईपीएस अधिकारियों का एक साथ ट्रांसफर हुआ है। सिर्फ डीएम ही नहीं , SP और SSP के भी तबादले बीते 25 जून को हुए थे। 


Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें