Advertisement

अंग्रेजों के कलंक से मुक्त होंगी घुमंतू जातियां! CM योगी ने शुरू कर दी मुहिम, गठित होगा बोर्ड मिलेंगी कॉलोनियां

नट, बंजारा, बावरिया, सासी, कंजड़, कालबेलिया, सपेरा और जोगी जैसी घुमंतु जातियों के लिए योगी सरकार ने बड़ी घोषणाएं की हैं. इन जातियों के लिए कॉलोनी डेवलप करने के साथ साथ मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कई प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.

nmf-author
31 Aug 2025
( Updated: 31 Aug 2025
06:54 PM )
अंग्रेजों के कलंक से मुक्त होंगी घुमंतू जातियां! CM योगी ने शुरू कर दी मुहिम, गठित होगा बोर्ड मिलेंगी कॉलोनियां

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विमुक्त और घुमंतू जातियों के कल्याण के लिए आयोजित 'विमुक्त जाति दिवस' समारोह में शिरकत की. यहां CM योगी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि. प्रदेश सरकार घुमंतू और विमुक्त जातियों के कल्याण के लिए एक विशेष बोर्ड का गठन करेगी. साथ-साथ इन जातियों के लोगों को कॉलोनी और मकान उपलब्ध कराने की योजना पर भी काम किया जाएगा. 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने 'विमुक्त जाति दिवस' पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नट, बंजारा, बावरिया, सासी, कंजड़, कालबेलिया, सपेरा और जोगी जैसी जातियां देश की वह वीर जातियां हैं, जिन्होंने विदेशी हमलों के समय योद्धा के रूप में संघर्ष किया था. 

‘अंग्रेजों के कलंक से करेंगे मुक्त’

CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि घुमंतु जातियों ने कभी मुगलों के खिलाफ तो कभी अंग्रेजों के खिलाफ अदम्य साहस के साथ लड़ाई लड़ी. अंग्रेजों ने इनके पराक्रम से डरकर 1871 में क्रिमिनल ट्राइब्स एक्ट लागू किया और इन जातियों को जन्म से ही अपराधी घोषित कर दिया. स्वतंत्रता के बाद भी 1952 तक यह कलंक इन पर लगा रहा. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के प्रयासों से 31 अगस्त 1952 को इन जातियों को इससे मुक्ति मिली. 

‘घुमंतु जातियों के कल्याण का बीड़ा उठाया’

CM योगी ने कहा कि 'विमुक्त जाति दिवस' उस ऐतिहासिक क्षण की याद दिलाता है, जब इन समुदायों को आजादी के मायने समझ आए. PM मोदी के नेतृत्व में 11 वर्षों में केंद्र और राज्य सरकार पूरी ईमानदारी से विमुक्त और घुमंतू जातियों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है. UP में शिक्षा और आवास की दिशा में कई योजनाएं लागू की गई हैं. 

‘छात्रों के लिए खाने और आवास की व्यवस्था’

सीएम योगी ने बताया कि 9 जनपदों में जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय संचालित हो रहे हैं, दो आवासीय आश्रम पद्धति विद्यालय प्रारंभ हो चुके हैं, जबकि 101 आवासीय विद्यालय पहले से चल रहे हैं. यहां छात्रों को रहने, खाने से लेकर यूनिफॉर्म तक की व्यवस्था सरकार कर रही है. इसके अलावा 264 राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावासों में विमुक्त जातियों के बच्चों के लिए भी विशेष सुविधा दी जा रही है. उन्होंने वनटांगिया समाज का उदाहरण देते हुए कहा कि हमारी सरकार ने उन्हें राजस्व गांव का दर्जा दिया, मताधिकार का अधिकार दिया, उनके लिए घर, स्कूल और अस्पताल बनवाए. इसी तरह मुसहर, कोल, थारू, गौड़, चेरो और सहरिया जैसी जातियों के लिए भी योजनाएं संचालित की गईं. कुम्हार, निषाद और राजभर समाज को भी सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया है. 

‘ज़मीन और वोट का अधिकार मिलेगा’

यह भी पढ़ें

CM योगी ने कहा कि, अब विमुक्त और घुमंतू जातियों को भी जमीन के पट्टे और मतदान की सुविधा दी जाएगी. इस संबंध में उन्होंने समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण से मंच से ही कहा कि घुमंतू जातियों के लिए बोर्ड का गठन किया जाए. उन्होंने विश्वास दिलाया कि जैसे शामली और वनटांगिया का मॉडल बना, उसी तरह घुमंतू जातियों के लिए भी योजनाएं लागू होंगी. CM योगी ने यह भी बताया कि प्रदेश की पुलिस भर्ती में घुमंतू जातियों से जुड़े कई युवक-युवतियों का चयन हुआ है, जो इस बात का प्रमाण है कि सरकार बिना भेदभाव के सभी वर्गों को समान मौक़े दे रही है. 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें