‘भारत में अब जिन्ना पैदा मत होने देना…’ गोरखपुर से CM योगी ने दिया ऐसा संदेश कि पाकिस्तान तक मचा हल्ला!
CM योगी ने देश और समाज को बांटने वालों पर करारा प्रहार किया. गोरखपुर में ‘जिन्ना’ पर दिए गए भाषण की गूंज पाकिस्तान तक सुनाई दे रही है.
Follow Us:
Yogi Adityanath In Gorakhpur: गोरखपुर में एकता यात्रा के दौरान CM योगी ने दो ऐसे संदेश दे दिए जिससे कट्टरपंथी बेचैन हो उठे. योगी आदित्यनाथ के भाषण की चर्चा पाकिस्तान तक होने लगी. गोरखपुर में एकता यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद CM योगी ने बड़ा बयान देते हुए कहा, हमें ध्यान रखना होगा कि भारत में अब फिर कोई जिन्ना पैदा ना होने पाए.
गोरखपुर से CM योगी ने राष्ट्र गीत वंदे मातरम का विरोध करने वालों और समाज को बांटने वालों को करारा जवाब दिया. उन्होंने पहले तो प्रदेश के सभी स्कूलों में वंदे मातरम को अनिवार्य करने की घोषणा की. इसके बाद कहा, भारत में फिर से कोई जिन्ना पैदा न हो पाए. अगर कोई जिन्ना पैदा होता है तो उसे दफन करना होगा. हमें सावधान रहना होगा कि देश में दोबारा कोई बंटवारा न हो.
भाषा के नाम पर बांटने वालों को योगी का जवाब
इस दौरान CM योगी ने उन नेताओं पर भी निशाना साधा. जो क्षेत्रीय भाषाओं के नाम पर गुंडागर्दी कर रहे हैं. जबरदस्ती भाषा थोपने की कोशिश की जा रही है. CM योगी ने कहा, आज हमें भाषा और जाति के नाम पर बांटने की कोशिश हो रही है. लेकिन राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं है.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) हिंदी के विरोध में जगह-जगह लोगों को डराती धमकाती है. खुद MNS प्रमुख राज ठाकरे खुले मंच से हिंदी का विरोध करते हैं. गोरखपुर से CM योगी ने ऐसे नेताओं को बड़ा संदेश दिया.
अगर भारत के अंदर फिर से कोई नया जिन्ना पैदा होने का दुस्साहस करता है,
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 10, 2025
तो हमें उसे भारत की अखंडता को चुनौती देने से पहले ही दफन कर देना होगा... pic.twitter.com/bPCERfgbNr
वंदे मातरम का विरोध करने वालों को करारा जवाब
गोरखपुर में CM योगी ने बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद शफीकुर्रहमान बर्क पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, कोई भी मजहब या पक्ष राष्ट्र से बड़ा नहीं हो सकता. दरअसल, सपा के पूर्व सांसद दिवंगत शफीकुर्रहमान बर्क ने वंदे मातरम गीत का विरोध करते हुए कहा था कि यह उनके मजहब के खिलाफ है.
उन्होंने कहा, यह वही लोग है जो लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती में शामिल नहीं होते लेकिन जिन्ना को सम्मान देने का कार्यक्रम में शामिल होते हैं. वंदे मातरम के विरोध का कोई औचित्य नहीं, वंदे मातरम का विरोध भारत के विभाजन का दुर्भाग्यपूर्ण कारण बना था. गोरखपुर से CM योगी ने एक तीर से कई निशाने साध दिए. बिहार चुनाव के दूसरे चरण से पहले उनका ये संदेश अहम माना जा रहा है.
‘देश तोड़ने वाली ताकतें आज भी सक्रिय’
CM योगी ने पाकिस्तान को बनाने वाले जिन्ना का जिक्र करते हुए कहा, लोग इन विभाजनकारी तत्वों की पहचान करें और सुनिश्चित करें कि भारत में कोई नया जिन्ना पैदा न हो सके. उन्होंने दो टूक संदेश दिया, अगर कोई देश की एकता को चुनौती देता है, तो हमें ऐसी सोच को जड़ से खत्म कर देना चाहिए. CM योगी ने दावा किया कि वंदे मातरम के विरोध की शुरुआत 1923 में मोहम्मद अली जिन्ना के कांग्रेस सत्र के दौरान की गई थी.
उन्होंने वंदे मातरम के विरोध को देश में अलगाववाद से जोड़ा. CM योगी ने कहा, जब भी वंदे मातरम के विरोध की आवाज उठती है, तब अलगाववाद और आतंकवाद को बल मिलता है. देश को तोड़ने वाली ताकतें आज भी एक्टिव हैं. उन्होंने जाति, क्षेत्र, भाषा के आधार पर देश तोड़ने वाली साजिशों को नाकाम करने का संदेश दिया.
यह भी पढ़ें
गौरतलब है कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर BJP ने राष्ट्रीय एकता पदयात्रा की शुरुआत की है. इसके तहत पूरे UP में हर विधानसभा में 8 किलोमीटर की पदयात्रा निकाली जाएगी. जिसमे BJP के नेता, कार्यकर्ता और आम लोग शामिल होंगे.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें