Advertisement

CM Yogi को मिला मनपसंद मुख्य सचिव, अब धाकड़ तरीक़े से लेंगे फ़ैसले

अचानक एक रात में CM Yogi की बढ़ी ताक़त, अब खुलकर लेंगे फ़ैसले ! Shah नहीं देंगे दखल ? जानिए आख़िर क्या है पूरी ख़बर

06 Jul, 2024
( Updated: 06 Jul, 2024
02:49 PM )
CM Yogi को मिला मनपसंद मुख्य सचिव, अब धाकड़ तरीक़े से लेंगे फ़ैसले
BJP : देश में हुए लोकसभा चुनावों में BJP का प्रदर्शन बहुत ज़्यादा ख़ास नहीं रहा, 400 पार का नारा देने वाली पार्टी 240 पर सिमट गई। गठबंधन के साथ 303 पर आई और सरकार बनाई। चुनावों में बीजेपी की सीट यूं तो कई राज्यों में गिरी लेकिन यूपी वालों ने बीजेपी को सबसे बड़ा झटका दिया। 80 की 80 लोकसभा सीट का दम भर रही बीजेपी को महज़ 33 सीटों पर संतोष करना पड़ा, मिली जुली सीटें भी 40 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई जबकि अकेले अखिलेश प्रदेश में 37 सीटें लाने में कामयाब हुए।



ऐसे में माना जा रहा था कि सीएम योगी को पद से हटाया जा सकता है, उड़ती उड़ती ख़बरें आईं कि योगी और शाह के बीच सबकुछ ठीक नहीं है, इसीलिए योगी ने ग्राउंड लेवल पर मेहनत नहीं की, जबकि कुछ थ्योरीज ये भी कहती हैं कि योगी को मेहनत करने से रोका गया था। कुछ एक क्षेत्र में तो ये तक कहा गया कि योगी का साथ देने के लिए मोदी को सबक़ सिखाया गया। मतलब ठाकुरवाद के नाम पर या फिर बाबा की सरकार बचाने के नाम पर जनता के भी अलग अलग मत सामने आए लेकिन इन सबके बीच एक बात तो जगज़ाहिर हुई और वो ये कि योगी के तेवर कुछ दिन नर्म पड़े रहे।

हमेशा कड़क अंदाज़ के लिए जाने जाने वाले योगी भला नर्म कैसे पड़ सकते थे, लिहाज़ा उनके लिए अब ऐसी ख़ुशख़बरी आई जिसे सुनने के बाद वो ख़ुशी से गद्गद हो गए होंगे और अब प्रदेश के लिए उसी तरह से फ़ैसले लेंगे जैसे पहले लिया करते थे। दरअसल लगभग सात सालों बाद प्रदेश के मुख्य सचिव के पद पर वो शख़्स आए हैं जो योगी के बेहद करीबी और भरोसेमंद बताए जाते हैं। इनका नाम है मनोज सिंह। मनोज सिंह ने मुख्य सचिव के पद की ज़िम्मेदारी संभाली है, साथ ही उन सारी अफ़वाहों पर भी विराम लगा दिया जिसमें कहा जाता था कि केंद्र योगी को उनका पसंदीदा मुख्य सचिव इसलिए नहीं देता ताकि वो खुलकर ना खेलें।

खैर, अब प्रदेश का सबसे बड़ा अफ़सर ही योगी की पसंद का होगा तो काम करने में योगी और Chief secretory दोनों को मजा आएगा। ऐसे में यूपी की कानून व्यवस्था एक बार फिर उसी तरह से चाक चौंबद हो जाएगी जैसी सपा की 37 सीटें लाने से पहले थी। आपको बता दें योगी को उनका सबसे ताकतवर CS मिलने के बाद से ही कहा जा रहा है कि अब योगी नए अवतार में दिखाई देंगे और किसी की नहीं सुनेंगे। चलिए विस्तार से जानिए आखिर कौन है यूपी के नए नवेले CS मनोज सिंह ?


कौन हैं मुख्य सचिव मनोज सिंह ?

मनोज सिंह 1988 बैच के IAS अधिकारी हैं।
मनोज सिंह नौकरशाही और राजनीतिक हलको में एक अनुभवी व्यक्ति हैं।
हाथरस घटनास्थल पर तुरंत पहुंचकर अपनी कार्यशैली की झलक दिखाई।
मनोज सिंह सरकार में कृषि उत्पादन आयुक्त, पंचायती राज और बागवानी विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव और यूपी एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण जैसे पदों पर रहे हैं।
मनोज सिंह हर दिन कार्यालय में 14 घंटे बिताते हैं।


यूपी में योगी को अपने पसंदीदा अफ़सर मिलने के बाद विपक्ष को साफ़ संदेश मिल गया है कि योगी को हटाने की अफ़वाह अब उसे फैलानी बंद कर देनी चाहिए। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें