Advertisement

महाकुंभ की जमीन को वक्फ की जमीन बता रहे मौलाना को सीएम योगी का करारा जवाब

मौलाना ने महाकुंभ की ज़मीन पर दावा ठोक कर कह दिया कि वक़्फ़ की ज़मीन पर आयोजन हो रहा, मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी के बयान के बाद एक बार फिर से वक़्फ़ बोर्ड पर शिकंजा कसे जाने की मांग की जाने लगी है, इसी बीच सीएम योगी ने मौलानाओं को करारा जवाब दिया है, जानिए क्या कहा ?

Author
09 Jan 2025
( Updated: 10 Dec 2025
08:20 AM )
महाकुंभ की जमीन को वक्फ की जमीन बता रहे मौलाना को सीएम योगी का करारा जवाब

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में एक बात आम है, न वो लेफ़्ट हैं, न राइट, मतलब फ़ैसला लेने और बोलने में वो बिल्कुल स्ट्रेट हैं। चाहे सदन में खड़े होकर ये कहना हो कि, माफ़िया को मिट्टी में मिला देंगे, या फिर ये कहना हो कि, माफ़िया था मरना ही था और यक़ीन जानिए योगी की ये बातें और काम करने के तरीक़े ने ही उन्हें यूपी की सत्ता में दोबारा वापसी कराई। यही वजह है कि वो पहले की तरह ही आज भी बोलते हैं और अबकी तो जो बोला वो मौलानाओं को कान खोलकर सुन लेना चाहिए, ख़ासकर उन मौलानाओं को जो महाकुंभ के आयोजन वाली जगह को वक़्फ़ की जगह बता रहे हैं, क्योंकि योगी का ऐसे मौलाना को सिर्फ़ एक जवाब है, "अपनी खाल बचा लें वरना…"

मौलाना को योगी का करारा जवाब

दरअसल इन दिनों वक्फ बोर्ड और उसकी ज़मीनों को लेकर सियासी तापमान बढ़ा हुआ है, और कुछ मौलाना महाकुंभ को भी विवाद में लाने की कोशिश कर रहे हैं। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी भी कुछ ऐसा ही दावा करके महाकुंभ के आयोजन वाली ज़मीन को वक़्फ़ की ज़मीन बताते घूम रहे हैं।

मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी के इस दावे के बाद हिंदू संगठन और साधु-संत जवाब दे रहे हैं, लेकिन जिस तरह के जवाब की ज़रूरत थी, वैसा जवाब शायद मौलाना को मिल नहीं रहा था, क्योंकि महाकुंभ के आयोजन वाली जगह को वक़्फ़ की ज़मीन बताने की हिमाक़त करने वाले मौलाना को झन्नाटेदार जवाब योगी आदित्यनाथ ही दे सकते थे और उन्होंने वैसा ही जवाब दिया जैसे कि उम्मीद उनके चाहने वाले कर रहे थे। योगी ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा, "कुंभ में ये दावेदारी करने वाले लोग अपनी खाल बचा लें तो उनकी गनीमत होगी।"

15 शब्दों में सीएम योगी ने ऐसा जवाब दिया कि, महाकुंभ पर कुटिल नज़र डालने वाले वक़्फ़ और मौलाना की अकड़ ढीली पड़ गई होगी। यही नहीं योगी ने इसके साथ ही ये भी इशारा कर दिया कि, आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू की सरकार ने जो किया है वो यूपी में भी होगा यानि वक़्फ़ बोर्ड का नाम निशान मिटेगा, क्योंकि योगी का कहना है, "एक-एक इंच ज़मीन को वापस लेंगे।"

फ़िलहाल मौलाना शहाबुद्दीन ने जो दावा किया था कि जिस भूमि पर महाकुंभ 2025 का आयोजन हो रहा है, वो वक्फ की ज़मीन है, प्रयागराज के किसी सरताज नाम के व्यक्ति के आधार पर 54 बीघा ज़मीन पर दावा ठोकने चले मौलाना और वक़्फ़ बोर्ड को सीएम योगी ने एकदम सीधे तरीके से समझा दिया कि, "क़ायदे में रहोगे तो फ़ायदे में रहोगे।"

फ़िलहाल सीएम योगी के इसी बयान के बीच महाकुंभ शुरू होने को है, 13 जनवरी से 26 फ़रवरी तक भव्य, दिव्य और हरित महाकुंभ होने जा रहा है, देश और दुनिया से भक्त पहुंच रहे हैं, साधु-संतों का समागम संगम में होने वाला है। ऐसे में सीएम योगी ने जिस तरह से कहा कि, कुंभ की ज़मीन पर दावेदारी करने वाले लोग अपनी खाल बचा लें तो उनकी गनीमत होगी, वक्फ बोर्ड से एक-एक इंच ज़मीन को वापस लेंगे।

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें