Advertisement

सीएम नायब सैनी का आरोप: कांग्रेस और AAP का गठबंधन एक ही थाली के चट्टे बट्टे जैसा

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं। उनका आरोप है कि ये दोनों पार्टियां मिलकर एक राजनीतिक साजिश रच रही हैं। नायब सैनी ने इस बयान के माध्यम से दोनों दलों की विचारधारा और गठबंधन पर सवाल उठाए।

nmf-author
05 Feb 2025
( Updated: 02 Dec 2025
02:16 AM )
सीएम नायब सैनी का आरोप: कांग्रेस और AAP का गठबंधन एक ही थाली के चट्टे बट्टे जैसा
हरियाणा के नगर निगम चुनावों और संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए पंचकूला में भाजपा के पंच कमल कार्यालय में बुधवार को कोर कमेटी की बैठक हुई। इसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत कई प्रमुख नेता शामिल हुए।  

बैठक के बाद हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने आईएएनएस से बातचीत की। इस दौरान सीएम ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिनका हरियाणा के प्रति असीम प्रेम और स्नेह है। चुनाव के तुरंत बाद पीएम मोदी जी ने अपनी प्रतिबद्धता पूरी की। इसका एक उदाहरण यह है कि हमने बिना खर्ची, बिना पर्ची की नीति पर चलते हुए 25,000 युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरी दी है।

दिल्ली चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) दोनों एक थाली के चट्टे बट्टे हैं। दोनों लोगों का शोषण करते हैं।

वहीं, भाजपा नेता सतीश पूनिया ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि आज दो महत्वपूर्ण बैठके हुई हैं। हम चुनाव लड़ेंगे और संकल्प लेकर आएंगे। आने वाले समय में हमारी रणनीति का खुलासा पार्टी के अन्य लोग भी करेंगे। नायब सिंह सैनी की भाजपा सरकार हरियाणा के शहरी क्षेत्रों को और ज्यादा सुविधापूर्ण और विकसित करने में संकल्पित है। हमारे इच्छुक दावेदारों से आवेदन लिए जाएंगे, मुझे लगता है कि हम यह चुनाव भी अच्छे से जीतेंगे।

पंचकूला में भाजपा कोर कमेटी की बैठक में सीएम नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली और प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया शामिल हुए। बैठक में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ भी मौजूद थे।

Input : IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें