Advertisement

Chardham Yatra को लेकर CM Dhami ने लिया बड़ा फैसला

चारधाम यात्रा को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बड़ा फ़ैसला लिया है।

Author
16 Jun 2024
( Updated: 10 Dec 2025
08:31 PM )
Chardham Yatra को लेकर CM Dhami ने लिया बड़ा फैसला
Uttrakhandउत्तराखंड में चारधाम यात्रा चल रही है, इसे देखते हुए प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार लगातार श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर नए नए फ़ैसले ले रही है। इस यात्रा पर सीएम धामी किस तरह से नज़र बनाए हुए हैं इसका अंदाज़ा आप इसी से लगा सकते हैं कि वो ख़ुद ही कभी कभी श्रद्धालुओं के बीच पहुंच जा रहे हैं। श्रद्धालुओं से मिलने के साथ साथ वो यात्रा में आ रही अनियमितताओं को जानकर उसी वक़्त उसका निस्तारण भी कर रहे हैं।


इसी बीच चारधाम यात्रा को लेकर अब सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक बड़ा फ़ैसला लिया है। दरअसल सीएम धामी ने दैनिक निर्धारित समय सीमा को ख़त्म कर दिया है। आप जानते ही होंगे कि चारों धामों के दर्शन के लिए पहली सीमा थी लेकिन अब निर्धारित की गई सीमा को ख़त्म करने का फ़ैसला किया गया है। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने इस बारे में कहा है कि " मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चारधाम यात्रा प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनज़र ऋषिकेश और हरिद्वार में चारों धामों के दर्शन के लिए निर्धारित की गई सीमा को ख़त्म करने का फ़ैसला लिया है। "

ये फ़ैसला ऐसे वक़्त में लिया गया है जब बाबा केदार के धाम में आने वाली भीड़ सामान्य हो गई है। इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए अब एक रास्ता और खोल दिया गया है वो ये कि अब ऋषिकेश और हरिद्वार के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर जाकर भी यात्रा के लिए श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। मतलब एक बात अब साफ़ है कि आप अगर बाबा के दर्शन करना चाहते हैं तो उसके लिए अब पहले की तरह कोई समय सीमा नहीं होगी, और दूसरी बात ऑफ़लाइन रजिस्ट्रेशन भी आप करा सकते हैं। बाकि सलाह तो यही है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर ही आए।

आपको याद होगा जिस वक़्त केदारनाथ धाम के कपाट खुले थे उस वक़्त बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के श्रद्धालुओं को काफ़ी दिक़्क़त हुई थी लेकिन अब ऐसी स्थिति बनती नहीं दिख रही।



Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें