Advertisement

सीएम धामी ने थराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

चमोली जनपद के आपदा प्रभावित क्षेत्र थराली का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दौरा किया और प्रभावितों का हालचाल जाना. मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाते हुए राहत कार्यों की समीक्षा भी की.

24 Aug, 2025
( Updated: 24 Aug, 2025
05:53 PM )
सीएम धामी ने थराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
Pushkar Singh Dhami

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को चमोली जनपद के आपदा प्रभावित क्षेत्र थराली का दौरा किया और प्रभावितों का हालचाल जाना. मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाते हुए राहत कार्यों की समीक्षा भी की. सीएम धामी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार पूरी तरह से प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है. उन्होंने प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य संचालित किए जा रहे हैं. विभागीय अधिकारियों को 24x7 मोड पर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं. राज्य सरकार के स्तर पर राहत और बचाव कार्यों में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी.
मुख्यमंत्री ने थराली क्षेत्र में हुई प्राकृतिक आपदा के बाद चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और जिला प्रशासन द्वारा संचालित राहत कार्यो की सराहना भी की.

सीएम धामी ने सुविधाओं का लिया फीडबैक

मुख्यमंत्री ने कुलसारी में बनाए गए राहत शिविर का निरीक्षण करते हुए प्रभावितों से व्यवस्थाओं और यहां पर मिल रही सुविधाओं का फीडबैक लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाए. पूरी संवेदनशीलता के साथ प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहयोग प्रदान किए जाएं.

सीएम धामी ने आपदा में पूर्णतः क्षतिग्रस्त मकानों एवं मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की तत्काल सहायता राशि चेक प्रदान करने के साथ ही, बेघर हुए लोगों के पुनर्वास की उचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए. इस दौरान प्रभावितों ने मुख्यमंत्री से अपना दुख साझा किया, जिस पर सीएम ने पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया.

डीएम ने दी राहत कार्य की जानकारी

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि प्रभावित परिवारों को सुरक्षित राहत शिविरों में ठहराया गया है और उनको नियमित रूप से भोजन और रुकने की उचित व्यवस्था की गई है. राहत शिविर राजकीय पॉलिटेक्निक कुलसारी में 12, प्राथमिक विद्यालय चेपड़ो में 36 और थराली अपर बाजार के प्राथमिक विद्यालय में 20 लोगों को ठहराया गया है. प्रभावित लोगों को उचित चिकित्सा सुविधा भी मुहैया की जा रही है.

यह भी पढ़ें

डीएम ने बताया कि आपदा से क्षतिग्रस्त सड़क मार्गों को सुचारू कर दिया गया है. जल्द ही क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति भी सुचारू कर दी जाएगी. क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन की मरम्मत और पाइप लाइन बिछाने का कार्य प्रगति पर है. आपदा प्रभावित क्षेत्रों में मलबा सफाई के साथ ही क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों का आंकलन भी किया जा रहा है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें