Advertisement

CM धामी ने देवभूमि के लोगों को दी 'देहरादून-अल्मोड़ा' हैलीकॉप्टर सेवा की सौग़ात

गुरुवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून में सहस्त्रधारा हेलीपैड पर बने पैसेंजर टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया है। इसके अलावा देहरादून अल्मोड़ा हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ भी सीएम धामी के हाथों हुआ।

10 Oct, 2024
( Updated: 10 Oct, 2024
07:02 PM )
CM धामी ने देवभूमि के लोगों को दी 'देहरादून-अल्मोड़ा' हैलीकॉप्टर सेवा की सौग़ात
देवभूमि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य में पहुंचने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर एक के बाद एक कई योजनाओं को धरातल पर उतार रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी खुद राज्य के अलग-अलग हिस्सों का दौरा करते हैं। यात्रियों की सुविधाओं को कैसे सुगम और सुदृढ़ बनाया जाए। इसके लिए आलाधिकारियों संग समीक्षा करते हुए अनेक योजना जो राज्य स्तर पर हो सकती है या फिर जिसमें केंद्र के सहयोग की आवश्यकता होती है। एक-एक कर उसे पूरा करने की कोशिश करते हैं। इसी क्रम में गुरुवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून में सहस्त्रधारा हेलीपैड पर बने पैसेंजर टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया है। इसके अलावा देहरादून अल्मोड़ा हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ भी सीएम धामी के हाथों हुआ। 

दरअसल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार की सरकार दे राज्य में यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए हवाई कनेक्टिविटी को काफी सुदृढ़ बनाया है। प्रदेश में राजधानी देहरादून से अलग-अलग जगहों के लिए हेलीकॉप्टर सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। बुधवार को सीएम धामी ने देहरादून अल्मोड़ा हेलीकॉप्टर सेवा कब हरी झंडी दिखाते हुए सहस्त्रधारा हेलीकॉप्टर बने पैसेंजर टर्मिनल का भी उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से पूजन भी किया। अल्मोड़ा जिले से पहली बार हेलीकॉप्टर सेवा के जरिए देहरादून पहुंचने वाली स्वयंसेवी सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने मुख्यमंत्री धामी का आभार जताया। साथ ही उन लोगों ने यह भी बताया कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की जारी इस सेवा से अल्मोड़ा वालों को बड़ा लाभ मिलने वाला है क्योंकि कई बार लंबी सड़क यात्रा के चलते मरीज को देहरादून पहुंचने में काफी लेट हो जाता था जिसके चलते उनकी जिंदगी नही बच पाती थी। लेकिन अब इस सेवा के शुरू हो जाने के बाद से हर जरूरतमंद लोगों को अल्मोड़ा से देहरादून पहुंचना काफी आसान हो जाएगा। बताते चले कि एक बार की उड़ान में 11 लोग देहरादून से अल्मोड़ा और अल्मोड़ा से देहरादून का सफर लगभग 50 मिनट में पूरा कर सकेंगे। इसके अलावा इस सेवा के शुभारंभ होने से क्षेत्र के पर्यटन को भी काफी बढ़ावा मिलेगा। 


उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि इस सेवा के शुरू हो जाने के बाद से क्षेत्र के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।  साथ में अल्मोड़ा के जो स्थानीय उत्पादन है उसकी भी डिमांड बढ़ेगी। क्षेत्र की आर्थिक व्यवस्था में मजबूत होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अल्मोड़ा उत्तराखंड के प्राचीन शहरों में से एक है इसका एक अपना ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व है। अल्मोड़ा की बाल मिठाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी नहीं भूलते है। तो इस सेवा के शुरू हो जाने के बाद से अल्मोड़ा की बाल मिठाई भी देश के अलग -अलग हिस्सों तक पहुंच सकेगी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आज हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में एक तरफ जहां वायु सेवाओं का आधुनिकीकरण कर रहे है। वहीं दूसरी ओर आम नागरिकों को भी यह सेवा मिले विशेष कर उत्तराखंड जो कठिन मार्ग वाला राज्य है इसमें हेली सेवाओं का बहुत महत्व है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दीर्घकालिक सोच के कारण उत्तराखंड के लिए यह सब काम कर पाना संभव हो पाया है। 

बताते चले कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिस तरह से जनता की जरूरत के नवाज को टटोलते हुए काम कर रहे हैं। यह इनकी पहचान और उनके कद को लगातार बढ़ा रहा है यही वजह है कि अब देश के किसी भी हिस्से में विधानसभा चुनाव होते हैं तो चुनाव प्रचार के लिए मुख्यमंत्री धामी की डिमांड स्थानीय इकाई करता है हाल ही में हुए हरियाणा और जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव में भी मुख्यमंत्री धामी ने जिन विधानसभा सीट पर जाकर बीजेपी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया उनमें से ज्यादातर जगहों पर कमल खिला है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें