Advertisement

मुख्यमंत्री योगी ने मुस्तफाबाद का नाम बदलकर ‘कबीरधाम’ करने की घोषणा की

सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारों में अयोध्या को फैजाबाद, प्रयागराज को इलाहाबाद और कबीरधाम को मुस्तफाबाद बनाया गया था. हमने इन स्थलों की पहचान वापस लौटाने का कार्य किया है. विपक्ष इसे सेक्युलरिज्म के नाम पर करता था, जबकि यह पाखंड है.

Author
27 Oct 2025
( Updated: 10 Dec 2025
11:56 PM )
मुख्यमंत्री योगी ने मुस्तफाबाद का नाम बदलकर ‘कबीरधाम’ करने की घोषणा की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को लखीमपुर खीरी के मुस्तफाबाद स्थित विश्व कल्याण आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने ‘स्मृति प्राकट्योत्सव मेला-2025’ में भाग लिया और पूज्य संतों को नमन किया. 

मुस्तफाबाद का नाम होगा 'कबीरधाम'

मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में प्रदेश के धार्मिक स्थलों का पुनरुद्धार और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है, जबकि पहले यही पैसा कब्रिस्तान की बाउंड्री बनाने में लगता था. उन्होंने मुस्तफाबाद का नाम बदलकर कबीरधाम रखने की घोषणा की.

मुख्यमंत्री योगी ने विपक्ष पर बोला हमला 

सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारों में अयोध्या को फैजाबाद, प्रयागराज को इलाहाबाद और कबीरधाम को मुस्तफाबाद बनाया गया था. हमने इन स्थलों की पहचान वापस लौटाने का कार्य किया है. विपक्ष इसे सेक्युलरिज्म के नाम पर करता था, जबकि यह पाखंड है.

कबीरधाम आश्रम में आयोजित इस भव्य आयोजन में मुख्यमंत्री ने राष्ट्रभक्ति, सनातन परंपरा, विरासत के सम्मान और विकास की दिशा में सरकार की उपलब्धियों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. सीएम योगी ने कहा कि संत कबीरदास जी की वाणी आज भी समाज का मार्गदर्शन कर रही है. उन्होंने निर्गुण भक्ति की वह धारा प्रवाहित की जो समाज की विसंगतियों को तोड़कर आत्मा और परमात्मा का संबंध सरल शब्दों में आमजन को समझाने में सफल रही.

‘जाति पाति पूछे न कोई, हरि को भजे सो हरि का होई’

सीएम योगी ने कहा कि 'गुरु गोविंद दोनों खड़े काके लागूं पांव...' यह दोहा आज भी हमें गुरु के महत्व का स्मरण कराता है. संतों की वाणी आज भी उतनी ही प्रासंगिक है जितनी सैकड़ों वर्ष पूर्व थी. 'कबीरदास जी ने उस दौर में समाज की जातीय विषमताओं पर प्रहार कर कहा था, ‘जाति पाति पूछे न कोई, हरि को भजे सो हरि का होई.’ यह वाणी हमारे समाज की एकता और अखंडता की आधारशिला है.

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि देश की एकता को तोड़ने वाली शक्तियों से सावधान रहने की आवश्यकता है. आज भी समाज विरोधी ताकतें आस्था पर प्रहार करने और जाति के नाम पर विभाजन करने की कोशिश कर रही हैं. अगर हम समय रहते अपनी कमजोरियों को नहीं पहचानेंगे तो ये बीमारियां कैंसर की तरह समाज को खोखला कर देंगी.

लखीमपुर खीरी का हुआ विकास 

सीएम योगी ने कहा कि राष्ट्रभक्ति ही सभी समस्याओं का समाधान है. उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी जैसे सीमावर्ती जिलों में भी विकास की नई धारा बह रही है. गांव-गांव सड़कें बन रही हैं, मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो रही है, एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है और ईको-टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने बताया कि गोला गोकर्णनाथ धाम और कबीरधाम जैसे धार्मिक स्थलों के पुनरोद्धार से आस्था और पर्यटन दोनों को बल मिल रहा है.

सीएम योगी ने की संत असंगदेव जी महाराज के कार्यों की तारीफ

सीएम योगी ने संत असंगदेव जी महाराज के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे धर्म, नशा मुक्ति और राष्ट्र चेतना का अद्भुत कार्य कर रहे हैं. उन्होंने नशा मुक्ति पर बोलते हुए कहा कि नशा नाश का कारण है. विदेशी ताकतें हमारे युवाओं को बर्बाद करने की साजिश रच रही हैं. फोन का इस्तेमाल सीमित करें और आत्मविकास पर ध्यान दें.

सीएम योगी ने गो सेवा और नेचुरल फार्मिंग पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि हर गाय के लिए सरकार 1500 रुपये प्रतिमाह दे रही है. गोमाता के संरक्षण के लिए जनप्रतिनिधियों को गोशालाओं की देख-रेख करनी चाहिए. रासायनिक खेती से जमीन ऊसर हो रही है, इसलिए नेचुरल फार्मिंग अपनाएं.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें