Advertisement

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की वंतारा के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक, हथिनी माधुरी लौटेगी नंदनी मठ

फडणवीस ने यह भी कहा, "वंतारा ने कोल्हापुर जिले में नंदनी मठ के पास वन विभाग द्वारा चयनित स्थान पर महादेवी हथिनी के लिए एक पुनर्वास केंद्र स्थापित करने में राज्य सरकार की पूरी सहायता करने की इच्छा व्यक्त की है. उन्होंने यह भी बताया कि वे समुदाय की धार्मिक भावनाओं का पूरा सम्मान करते हैं."

Author
07 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:43 AM )
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की वंतारा के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक, हथिनी माधुरी लौटेगी नंदनी मठ

महाराष्ट्र में माधुरी उर्फ महादेवी हाथी को लेकर चल रहे विवाद के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को मुंबई में वंतारा के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें कानूनी निर्देशों और लोगों की भावनाओं का सम्मान करने को लेकर समाधान तलाशने पर चर्चा हुई.

वंतारा के वरिष्ठ अधिकारियों से सीएम फडणवीस ने की मुलाक़ात 

सीएम फडणवीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर इस मुलाकात की जानकारी दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, "मुंबई में वंतारा टीम के साथ मेरी विस्तृत चर्चा हुई. अच्छी खबर यह है कि वंतारा ने आश्वासन दिया कि वे महाराष्ट्र सरकार की याचिका में शामिल होने के लिए तैयार हैं, जो सुप्रीम कोर्ट में हथिनी ‘माधुरी’ को नंदनी मठ में सुचारू रूप से वापस लाने के लिए दायर की जाएगी."

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कार्य कर रहे हैं वंतारा के अधिकारी 

उन्होंने आगे बताया, "वंतारा के अधिकारियों ने बातचीत के दौरान स्पष्ट किया कि वे केवल सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कार्य कर रहे हैं और 'माधुरी' की कस्टडी लेने का उनका कोई इरादा नहीं है. उनकी भूमिका न्यायालय के निर्देशों के अनुसार उसकी तत्काल चिकित्सा देखभाल, व्यवहारिक पुनर्वास और समग्र स्वास्थ्य सुनिश्चित करने तक सीमित थी."

हथिनी माधुरी लौटेगी नंदनी मठ

फडणवीस ने यह भी कहा, "वंतारा ने कोल्हापुर जिले में नंदनी मठ के पास वन विभाग द्वारा चयनित स्थान पर महादेवी हथिनी के लिए एक पुनर्वास केंद्र स्थापित करने में राज्य सरकार की पूरी सहायता करने की इच्छा व्यक्त की है. उन्होंने यह भी बताया कि वे समुदाय की धार्मिक भावनाओं का पूरा सम्मान करते हैं."

यह घटनाक्रम दर्शाता है कि वंतारा ने न केवल अपनी कानूनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाया, बल्कि कोल्हापुर के लोगों की भावनाओं के प्रति भी गहरा और सच्चा सम्मान दिखाया है.

महादेवी की सेहत, सुरक्षा और भावनात्मक कल्याण को प्राथमिकता देकर वंतारा ने दिखाया कि करुणा और देखभाल सांस्कृतिक संवेदनशीलता के साथ मिलकर चल सकती हैं. यह सहयोगात्मक निर्णय एक अनूठा समाधान प्रस्तुत करता है, जो मानवीय भावनाओं का सम्मान करता है और साथ ही पशु कल्याण को भी सुनिश्चित करता है. यह कोल्हापुर के लोगों को भावनात्मक संतुष्टि प्रदान करता है और माधुरी के लिए सम्मान, प्रेम और सुरक्षा से भरा भविष्य सुनिश्चित करता है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें