Advertisement

छत्तीसगढ़ CM ने पीएम मोदी की अपील दोहराई, कहा- 2 अक्टूबर को कोई एक चीज खादी की जरूर खरीदें

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए आग्रह किया है. 2 अक्टूबर को कोई एक चीज खादी की अवश्य खरीदें.

Author
28 Sep 2025
( Updated: 10 Dec 2025
11:29 PM )
छत्तीसगढ़ CM ने पीएम मोदी की अपील दोहराई, कहा- 2 अक्टूबर को कोई एक चीज खादी की जरूर खरीदें
CM Vishnu Dev Shay

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम की सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रत्येक भारतवासी को इसका इंतजार रहता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए आग्रह किया है. 2 अक्टूबर को कोई एक चीज खादी की अवश्य खरीदें. 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का आज 126वां संस्करण था. प्रत्येक भारतवासी को महीने के आखिरी रविवार इसका इंतजार रहता है. हर महीने के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री मोदी मन की बात कार्यक्रम से देश की करोड़ों जनता से रूबरू होते हैं."

उन्होंने कहा कि आज हमने भी तेलीबांधा मंडल के अंतर्गत सिंधी पंचायत में भाजपा विधायक, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम सुना. प्रधानमंत्री मोदी देश और दुनिया में जो उत्कृष्ट काम करते हैं और उन सबको देश की जनता के सामने लाते हैं.

‘मन की बात कार्यक्रम से प्रेरणा मिलती है’

मुख्यमंत्री ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम से देश के लोगों को प्रेरणा मिलती है, इसका लाभ देश को हो रहा है. मन की बात कार्यक्रम से सबको फायदा होता है. 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी ने खादी खरीदने के लिए भी कहा है.

रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 126वें एपिसोड को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2 अक्टूबर को कोई खादी प्रोडक्ट जरूर खरीदें. गर्व से कहें- ये स्वदेशी हैं. इसे सोशल मीडिया पर 'वोकल फॉर लोकल' के साथ शेयर भी करें.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "2 अक्टूबर को गांधी जयंती है. गांधी जी ने हमेशा स्वदेशी को अपनाने पर बल दिया और इनमें खादी सबसे प्रमुख थी. दुर्भाग्य से आजादी के बाद खादी की रौनक कुछ फीकी पड़ती जा रही थी, लेकिन पिछले 11 साल में खादी के प्रति देश के लोगों का आकर्षण बहुत बढ़ गया है. पिछले कुछ साल में खादी की बिक्री में बहुत तेजी देखी गई है."

करूर भगदड़ पर सीएम ने जताई संवेदना

तमिलनाडु में रैली में हुए भगदड़ को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि हम मारे गए लोगों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें