'कप्तान साहब, मैं अपनी गाड़ी से ही जाऊंगा', गाड़ी रोके जाने पर मेरठ एसपी पर भड़के पूर्व विधायक संगीत सोम

सीएम योगी के कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र निजी वाहनों को बैरिकेडिंग लगाकर रोका जा रहा था. इसी दौरान संगीत सोम की गाड़ी को भी पुलिस ने रोक लिया, जिससे वह नाराज हो गए.

Author
21 Jul 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:18 AM )
'कप्तान साहब, मैं अपनी गाड़ी से ही जाऊंगा', गाड़ी रोके जाने पर मेरठ एसपी पर भड़के पूर्व विधायक संगीत सोम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मेरठ दौरे के दौरान एक अप्रत्याशित घटनाक्रम सामने आया जब बीजेपी के फायरब्रांड नेता और सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम की गाड़ी को पुलिस ने रोक दिया. यह घटना मोदीपुरम क्षेत्र में दुल्हैड़ा चौकी के पास हुई, जहां कांवड़ यात्रा की भीड़ के चलते ट्रैफिक को वनवे किया गया था.

पूर्व विधायक संगीत सोम और पुलिस के बीच हुई नोकझोंक

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीएम योगी के कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र निजी वाहनों को बैरिकेडिंग लगाकर रोका जा रहा था. इसी दौरान संगीत सोम की गाड़ी को भी पुलिस ने रोक लिया, जिससे वह नाराज हो गए. मौके पर मौजूद एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा और एडीएम सिटी ब्रजेश सिंह ने उन्हें समझाने का प्रयास किया और सरकारी वाहन से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने की पेशकश की, लेकिन संगीत सोम ने स्पष्ट रूप से इनकार कर दिया.

क्या बोले संगीत सोम 

उन्होंने अधिकारियों से कहा, "कप्तान साहब, आपकी गाड़ी में नहीं आऊंगा, अपनी गाड़ी से ही जाऊंगा." उनके इस रुख के बाद माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गया.

समर्थकों ने हटाने की कोशिश की बैरिकेडिंग

इस दौरान संगीत सोम के कुछ समर्थकों ने बैरिकेड हटाने की कोशिश की, लेकिन मौके पर तैनात पुलिस बल ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें रोका. बाद में सीओ सिविल लाइन और एसपी सिटी के हस्तक्षेप के बाद स्थिति सामान्य हुई और संगीत सोम बैरिकेड से तीन किलोमीटर लंबा रास्ता तय कर कार्यक्रम स्थल पहुंचे.

कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मंच साझा किया. कार्यक्रम शांति से संपन्न हुआ, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर वीआईपी मूवमेंट और सुरक्षा प्रबंधन के बीच टकराव को उजागर कर दिया.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें