केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नाम पर बीजेपी विधायक को कॉल कर दी पांच लाख की डिमांड, जानिए क्या पूरा मामला ?
देश में ठगी सिर्फ़ एक आम इंसान के नाम पर नही बल्कि मंत्रियों के नाम पर भी हो जाती है। ऐसा ही ताजा मामला देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से सामने आया है। जहां एक शातिर ठग ने देश के केंद्रीय गृहमंत्री के नाम का इस्तेमाल किया है।
Follow Us:
देश में ठगी सिर्फ़ एक आम इंसान के नाम पर नही बल्कि मंत्रियों के नाम पर भी हो जाती है। ऐसा ही ताजा मामला देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से सामने आया है। जहां एक शातिर ठग ने देश के केंद्रीय गृहमंत्री के नाम का इस्तेमाल किया है। दरअसल, रानीपुर से भाजपा विधायक आदेश चौहान को ठग ने खुद को गृहमंत्री अमित शाह का बेटा बताकर ठगने की कोशिश की। इस आरोपी ने विधायक से पांच लाख रुपए की मांग रखी और न देने पर उसके ख़िलाफ़ सोशल मीडिया पर उसकी छवि धूमिल करने, उसके ख़िलाफ़ दुष्प्रचार करने की धमकी दी।
जेपी नड्डा के बेटे का भी लिया नाम
धमकी मिलने के बाद रानीपुर विधायक ने बहादराबाद थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई, इसके बाद पुलिस और साइबर क्राइम की टीम ने जांच शुरू कर दी है। विधायक के पीआरओ के मुताबिक ये आरोपी द्वारा धमकी गुरुवार को विधायक को फोन कॉल कर जरिए दी गई। कॉल करने वाले ने ख़ुद को जय शाह बताया यानी गृहमंत्री अमित शाह का बेटा। उसने यह कहा कि दिल्ली,उत्तराखंड और मणिपुर के मुद्दे पर कुछ बातचीत करनी है। इतना ही नही आरोपी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे हरीश नड्डा का नाम लेते हुए यह कहा कि उसे उत्तराखंड की ज़िम्मेदारी मिली है। उसने कहा कि अभी गृहमंत्री राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में व्यस्त हैं इसके बाद दिल्ली जाएंगे वही उसने विधायक को दिल्ली आने का न्योता भी दिया। उसने विधायक से पार्टी फ़ंड के नाम पर पांच लाख रुपए की मांग की है। इसी दौरान आरोपी ने विधायक को एक अन्य नंबर दिया जिसके बाद उन्हें आरोपी पर संदेह हुआ।
कैसा खुला मामला ?
इस पूरे आरोपी पर विधायक ने शक के बाद जब किसी तरह से बीजेपी अध्यक्ष के बेटे हरीश नड्डा ने संपर्क करके जानकारी ली तब उन्हें पता चला ये फोन कॉल ठगी के लिए किसी ने किया था। इसके बाद जब आरोपी ने दुबारा विधायक से संपर्क साधा तो मामलें का ख़ुलासा हुआ। इसके बाद ही विधायक को आरोपी ने सोशल मिडिया पर उनकी छवि ख़राब और दुष्प्रचार करने की धमकी देने लगा। इसके बाद ही विधायक आदेश चौहान ने बहादराबाद थाने में शिकायत दी। इस पर पुलिस ने साइबर ठगी समेत अन्य धाराओं में मुक़दमा लिखकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की तरफ से विधायक को कहा गया है कि "यह मामला बेहद गंभीर है. हमने अपनी कई टीमें इस आरोपी की तलाश में रवाना कर दी हैं. जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होगा।"
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें