Advertisement

अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर, उत्तराखंड में लैंड माफियाओं के खिलाफ धामी सरकार का बड़ा एक्शन

CM धामी के सख़्त भू-क़ानून मूलनिवास और 250 वर्ग मीटर की सीमा मात्र परिवार के एक सदस्य के अलावा हर किसी पर रोक लगने के ऐलान के बाद धामी का बुलडोज़र एक्शन शुरू हो गया है। देहरादून मसूरी रोड की 100 बीधा जमीन पर अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर चला और उसे तोड़ दिया गया।

Author
29 Sep 2024
( Updated: 08 Dec 2025
07:53 AM )
अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर, उत्तराखंड में लैंड माफियाओं के खिलाफ धामी सरकार का बड़ा एक्शन

शुक्रवार को ऐलान और शनिवार को कार्रवाई। यही तो है इस भाजपा के फायरब्रांड नेता की खासियत। कह दिया तो कर के दिखाएंगे। गलत न करेंगे, न ही करने देंगे। दरअसल, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंडवासियों को उनका हक दिलाने की कसम खा ली है। अब कोई भी बाहरी न तो इन्हें बेवकूफ बना पाएगा, न ही इनसे लूट कर पाएगा। क्योंकि इनके सामने प्रदेश की कमान संभालने वाले सीएम पुष्कर सिंह धामी खड़े हैं।पहाड़ों पर अवैध जमीन खरीदकर उस पर होटल और रिसॉर्ट बनाने वालों के लिए सीएम धामी अब काल बनकर खड़े हैं। सरकार अब कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है और साफ कर चुकी है कि अगर आप गलत तरीके से देवभूमि में जमीन खरीद रहे हैं, तो संभल जाइए क्योंकि सरकार आपको छोड़ने वाली नहीं है।

धाकड़ धामी का तगड़ा बुलडोज़र एक्शन

इधर सीएम धामी ने ऐलान किया कि उधड़ मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने एक्शन शुरू कर दिया और देहरादून-मसूरी रोड की 100 बीघा ज़मीन पर अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर चला दिया। देखिए ये तस्वीरें कि कैसे अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जा रहा है।

बता दें कि MDDA की एक टीम ने शिमला बाईपास के समीप डेढ़ सौ बीघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग को रोकवाया था। दून और विकासनगर के बीच ऐसे अवैध प्लॉटिंग का मामला धड़ल्ले से बढ़ रहा है।

दरअसल, बीते दिन ही CM धामी ने बड़ा ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि:

  • परिवार में एक से ज्यादा के नाम अगर 250 वर्ग मीटर ज़मीन पाई गई, तो बाकी सीमा से अधिक पूरी ज़मीन कब्जे में ली जाएगी।
  • अगर घर के लिए ज़मीन लेकर उस पर होटल बनाया हो, तो उसे ध्वस्त किया जाएगा।
  • अगर ज़मीन का इस्तेमाल किसी अलग उद्देश्य से हो रहा होगा, तो वो भी सरकार कब्जे में लेगी।
  • एक पूरी रिपोर्ट तैयार करें जिसमें ज़मीन कब्जाने वालों से ज़मीन ली जाएगी।

तो देखा आपने कि किस तरह से सीएम धामी ने सीधे साफ शब्दों में कह दिया है कि बाहरी लोगों के द्वारा देवभूमि में अवैध कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। अवैध तरीके से जमीन की खरीद-फरोख्त करने वालों पर सीधा एक्शन होगा।

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें