Advertisement

पंजाब के फिरोजपुर में बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को दबोचा, पहचान बताने में रहा विफल, पूछताछ जारी

सीमा सुरक्षा बल (BSF) के हत्थे चढ़े घुसपैठिए की पहचान पाकिस्तान के शकरगढ़ जिले की नारोवाल तहसील के निवासी के रूप में हुई है. शुरुआती पूछताछ के बाद उसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए लाखा के बेहराम पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है. यह गिरफ्तारी सीमा पार से किसी भी खतरे से देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए बीएसएफ जवानों की दृढ़ प्रतिबद्धता और 24 घंटे सतर्कता की पुष्टि करती है.

पंजाब के फिरोजपुर में बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को दबोचा, पहचान बताने में रहा विफल, पूछताछ जारी

पंजाब के फिरोजपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां सीमा सुरक्षा बल को एक घुसपैठिए को दबोचने में बड़ी सफलता मिली है. खबरों के मुताबिक, सेना के जवानों (बीएसएफ) ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को धर दबोचा है. आरोपी फिरोजपुर के जलालाबाद के पास भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा को अवैध रूप से पार कर आया था. सेना ने इस गिरफ्तारी की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दी है. 

पाकिस्तानी घुसपैठिए को बीएसएफ के जवानों ने पकड़ा 

सीमा सुरक्षा बल (BSF) के हत्थे चढ़े घुसपैठिए की पहचान पाकिस्तान के शकरगढ़ जिले की नारोवाल तहसील के निवासी के रूप में हुई है. शुरुआती पूछताछ के बाद उसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए लाखा के बेहराम पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है. यह गिरफ्तारी सीमा पार से किसी भी खतरे से देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए बीएसएफ जवानों की दृढ़ प्रतिबद्धता और 24 घंटे सतर्कता की पुष्टि करती है. इससे पहले भी बीएसएफ के जवानों ने गुरुवार को राजस्थान के जैसलमेर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास घूमते एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई थीं.

बिहार के एक संदिग्ध को भी जवानों ने पकड़ा

इससे पहले बिहार के अररिया जिले का निवासी मोहम्मद इकबाल (लगभग 40) नामक व्यक्ति को मुरार सीमा क्षेत्र में बीएसएफ जवानों ने नियमित गश्त के दौरान पकड़ा. कथित तौर पर वह प्रतिबंधित सीमा क्षेत्र के पास संदिग्ध तरीके से घूम रहा था. बीएसएफ की एक टीम ने तुरंत इकबाल को हिरासत में ले लिया और घटनास्थल पर ही उससे प्रारंभिक पूछताछ की.

पहचान बताने में असफल रहा व्यक्ति 

एक सूत्र ने बताया कि वह व्यक्ति कोई वैध पहचान पत्र या संवेदनशील क्षेत्र में जाने की अनुमति दिखाने में विफल रहा. उसके जवाबों से और भी संदेह पैदा हुआ. प्रारंभिक पूछताछ के बाद बीएसएफ ने इकबाल को आगे की जांच के लिए शाहगढ़ पुलिस को सौंप दिया. अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने यह पता लगाने के लिए विस्तृत जांच शुरू कर दी है कि वह बिना किसी रोक-टोक के अत्यधिक प्रतिबंधित क्षेत्र में कैसे पहुंच गया?

तलाशी के दौरान कई चीज़ें बरामद 

घटनास्थल अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 100 मीटर अंदर, सीमा स्तंभ संख्या 214/13 के पास और बीओपी डीआरडी नाथ से लगभग 1600 मीटर की दूरी पर स्थित है. तलाशी के दौरान उसके पास से कुर्ता, पायजामा, एक जोड़ी चप्पल और एक शॉल बरामद हुआ है. एसआई मोहिंदर सिंह ने घुसपैठिए को हिरासत में लेने के बाद उसके खिलाफ भारतीय पासपोर्ट अधिनियम-1920 की धारा 3/4 और विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 14 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

एक पुलिस सूत्र ने इस मामले को राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से अत्यधिक संवेदनशील बताते हुए कहा कि उसकी पृष्ठभूमि, यात्रा मार्ग और संभावित उद्देश्यों की पूरी तरह से जांच की जा रही है.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें