Advertisement

'भाई तूने आज कुछ किया है... कौन है तू क्या कर लेगा', अहमदाबाद में छात्र की हत्या के बाद आरोपी के चैट से बड़ा खुलासा

गुजरात के अहमदाबाद में स्कूल में 10वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोपी एक 8वीं क्लास का बच्चा है. अब आरोपी की अपने दोस्त के साथ की गई एक चैट वायरल हो रही है, जो काफी दर्दनाक है. हत्या की बात आरोपी बच्चे ने अपने दोस्त को प्राइवेट चैट पर बताई, जिसपर दोस्त ने कहा, "मार क्यों डाला? खैर जो होना था अब हो गया. यह चैट डिलीट कर दो और कहीं छुप जाओ."

Author
21 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:44 AM )
'भाई तूने आज कुछ किया है... कौन है तू क्या कर लेगा', अहमदाबाद में छात्र की हत्या के बाद आरोपी के चैट से बड़ा खुलासा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर आरोपी दोस्त ने 10वीं के छात्र की हत्या की बात कबूली है. दोस्त ने उससे पूछा कि क्या तुमने सच में उसे मार डाला, जिसपर आरोपी ने रिप्लाई किया, "हां तो". चैट में उसने मरने वाले बच्चे का नाम भी लिया है. 

मेरे को बोल रहा था कि कौन है तू, क्या कर लेगा?

अहमदाबाद के स्कूल में हुए मर्डर मामले में आरोपी बच्चे की चैट से बड़ा खुलासा हुआ है. अपने दोस्त से की गई बातचीत में आरोपी बच्चे ने कहा, "अरे मेरे को बोल रहा था कि कौन है तू,क्या कर लेगा?" रिप्लाई में दोस्त ने उसे गाली दी और कहा कि उसे हमला नहीं करना चाहिए था. 

इस चैट के करीब 6 स्क्रीनशॉट अब सामने आ रहे हैं. आरोपी का दोस्त उसे यह भी कह रहा है- 'जो हुआ सो हुआ. अब चैट डिलीट कर दो और अंडरग्राउंड हो जाओ.' पुलिस इस वायरल चैट की सच्चाई जानने की कोशिश कर रही है.  

इंस्टाग्राम चैट... भाई तूने आज कुछ किया है?

चैट में दोस्त ने पहले सवाल किया, "भाई तूने आज कुछ किया है क्या?" आरोपी ने हां में जवाब दिया. फिर दोस्त ने पूछा, "क्या तूने किसी को चाकू मार दिया?" आरोपी ने सवाल किया कि तुम्हें किसने बताया? दोस्त ने रिप्लाई में कहा कि पहले कॉल करो. 

आरोपी बच्चे ने फोन करने से मना कर दिया और कहा कि वह अभी अपने भाई के साथ है. भाई को अभी कुछ नहीं पता कि क्या हुआ है. इसपर दोस्त ने जानकारी दी कि बच्चा मर गया है. इसपर आरोपी बच्चा कहता है, "छोड़ अब जो हो गया वो हो गया."

छात्र की मौत से बाद फैला सांप्रदायिक तनाव

अहमदाबाद स्कूल में मृतक छात्र सिंधी समुदाय जबकि आरोपी छात्र मुस्लिम है, जिसके वजह से सांप्रदायिक तनाव फैल गया है. गुस्साई भीड़ ने बुधवार को स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की. स्कूल प्रॉपर्टी तहस-नहस कर दी, बसों पर भी पथराव किया. सिंधी समुदाय के लोग आज सुबह से ही बड़ी संख्या में स्कूल पहुंचे. छात्र की मौत से आक्रोशित अभिभावकों, हिंदू संगठन और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा स्कूल में तोड़फोड़ की गई. साथ ही स्कूल के कर्मियों को पीटा गया.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें