जयशंकर के लंदन में PoK वाले बयान का भाजपा ने किया समर्थन, कांग्रेस ने उठाए सवाल

जयशंकर के ‘पीओके’ वाले बयान का भाजपा ने किया समर्थन, कांग्रेस बोली- इस मुद्दे को विदेश में उठाना सही नहीं

Author
06 Mar 2025
( Updated: 10 Dec 2025
06:08 AM )
जयशंकर के लंदन में PoK वाले बयान का भाजपा ने किया समर्थन, कांग्रेस ने उठाए सवाल
विदेश मंत्री एस. जयशंकर के पीओके को लेकर दिए बयान का भाजपा नेता राम कदम ने समर्थन किया तो कांग्रेस के  तारिक हमीद कर्रा ने उनकी टिप्पणी को गैरजरूरी बताया। 

भाजपा नेता राम कदम ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "पीओके भारत का हिस्सा है और उसे कैसे नकार सकते हैं। इस मुद्दे को लेकर देश के लोगों के मन में जो चल रहा है, एक न एक दिन उनकी इच्छा पूरी होगी।"

वहीं, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने विदेश मंत्री जयशंकर के बयान पर कहा, "मुझे नहीं पता कि उनके मन में क्या था और उन्होंने इस मुद्दे को उठाने के लिए इस (लंदन के चैथम हाउस) कार्यक्रम को क्यों चुना। संसद में पहले ही प्रस्ताव पारित हो चुका है कि पीओके भारत का हिस्सा है, इस मुद्दे को विदेश में उठाना हमारे लिए ठीक नहीं है।"

जम्मू-कश्मीर के विधायक तनवीर सादिक ने कहा, "अगर जम्मू-कश्मीर मुद्दे को सुलझाना इतना आसान है, तो उनकी बात सच हो जाए। हकीकत यह है कि यह मामला भारत और पाकिस्तान के बीच का है। मुझे उम्मीद है कि यह मुद्दा जल्द ही सुलझ जाएगा। अगर हमारे केंद्रीय मंत्री का किसी दूसरे देश में घेराव किया गया है, तो मैं इसकी निंदा करता हूं।"

दरअसल, विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा था, "कश्मीर में वास्तव में हमने बहुत अच्छा काम किया है। मुझे लगता है कि हमने इसका अधिकांश समाधान किया है और अनुच्छेद 370 को हटाना पहला कदम था। फिर, कश्मीर में विकास और आर्थिक गतिविधियों को बहाल करना और सामाजिक न्याय सुनिश्चित करना दूसरा कदम था। चुनाव कराना, जिसमें बहुत अधिक मतदान हुआ, यह तीसरा कदम था। मुझे लगता है कि हम जिस हिस्से की प्रतीक्षा कर रहे हैं वह कश्मीर का वह हिस्सा है जो अवैध पाकिस्तानी कब्जे में है। जब यह हो जाएगा, तो मैं आपको आश्वस्त करता हूं, कश्मीर का मुद्दा हल हो जाएगा।"

Input: IANS

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें