Advertisement

30 साल बाद कांवड़ यात्रा पर निकले बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, बाबा वैद्यनाथ धाम में करेंगे जल अर्पण

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी आज (31 जुलाई) दोपहर 2 बजे बिहार के सुल्तानगंज से जल लेकर नंगे पांव 110 किलोमीटर की यात्रा करेंगे और 2 या 3 अगस्त को देवघर में बाबा वैद्यनाथ धाम में जल अर्पित करेंगे.

Author
31 Jul 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:47 AM )
30 साल बाद कांवड़ यात्रा पर निकले बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, बाबा वैद्यनाथ धाम में करेंगे जल अर्पण
Google

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने गुरुवार को बताया कि वो कांवड़ यात्रा पर बैद्यनाथ धाम निकल रहे हैं. सांसद के मुताबिक ऐसा वो तीस साल बाद कर रहे हैं.

कांवड़ यात्रा पर निकले मनोज तिवारी 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने कहा, "सुप्रभात, जय भोले की! आज 31 जुलाई को मैं 30 साल बाद फिर से कांवड़ उठाकर बाबा वैद्यनाथ धाम जा रहा हूं."

बाबा वैद्यनाथ धाम में करेंगे जल अर्पण

उन्होंने बताया कि आज (31 जुलाई) दोपहर 2 बजे बिहार के सुल्तानगंज से जल लेकर नंगे पांव 110 किलोमीटर की यात्रा करेंगे और 2 या 3 अगस्त को देवघर में बाबा वैद्यनाथ धाम में जल अर्पित करेंगे.

आगे लिखा, "प्रार्थना है कि भोले बाबा बिहार, दिल्ली और सभी सनातनियों व शिव भक्तों का कल्याण करें. मैं 3 अगस्त की शाम दिल्ली लौटूंगा." उन्होंने "बोल बम" के साथ अपनी पोस्ट को विराम दिया.

आस्था, समर्पण और भक्ति का प्रतीक है कांवड़ यात्रा

कांवड़ यात्रा एक प्रमुख हिंदू धार्मिक परंपरा है, जो सावन मास (श्रावण मास) में आयोजित होती है. इस साल यह 11 जुलाई से शुरू हुई है और 9 अगस्त को संपन्न होगी. इस दौरान श्रद्धालु, या कांवड़िए, गंगा नदी या उसकी सहायक नदियों से पवित्र जल लेकर अपने स्थानीय शिव मंदिरों में भगवान शिव को अर्पित करते हैं. यह यात्रा आस्था, समर्पण और भक्ति का प्रतीक है. कांवड़िए नंगे पांव और कांवड़ (लकड़ी का ढांचा) पर जल भरा कलश लटकाकर सैकड़ों किलोमीटर चलते हैं. इसी क्रम में मनोज तिवारी बिहार के सुल्तानगंज से देवघर तक पदयात्रा करेंगे.

दिल्ली सरकार ने कांवड़ यात्रा को लेकर की खास तैयारी 

दिल्ली सरकार ने शुरुआत से ही इस यात्रा को लेकर व्यापक तैयारियां की हैं. सरकार ने प्रमुख मार्गों पर पानी, चिकित्सा शिविर और शौचालय की व्यवस्था की है. यातायात प्रबंधन के लिए वैकल्पिक रास्ते बनाए गए हैं और 5,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी जारी है, जबकि धारा 144 लागू कर भीड़ नियंत्रण सुनिश्चित किया गया है. प्रशासन ने कांवड़ियों के लिए रुकने और भोजन की व्यवस्था भी की है, ताकि यात्रा सुचारू और सुरक्षित रहे.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें