Advertisement

'कांग्रेस के इकोसिस्टम में छटपटाहट, कपकपाहट, धड़धड़ाहट...', नेशनल हेराल्ड केस को लेकर अनुराग ठाकुर ने वायरल रील के अंदाज में ली कांग्रेस पर चुटकी

ED के एक्शन के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार और ED के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन किया तो बीजेपी भी लगातार कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए हमलवार है. इसी कड़ी में शुक्रवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनुराग ठाकुर ने नेशनल हेराल्ड अखबार मामले में कांग्रेस पार्टी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए

'कांग्रेस के इकोसिस्टम में छटपटाहट, कपकपाहट, धड़धड़ाहट...', नेशनल हेराल्ड केस को लेकर अनुराग ठाकुर ने वायरल रील के अंदाज में ली कांग्रेस पर चुटकी
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ख़िलाफ चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद देश राजनीतिक पारा आसमान छू रहा है. ED के एक्शन के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार और ED के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन किया तो बीजेपी भी लगातार कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए हमलवार है. इसी कड़ी में शुक्रवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनुराग ठाकुर ने नेशनल हेराल्ड अखबार मामले में कांग्रेस पार्टी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. इसे कांग्रेस का "भ्रष्टाचार मॉडल" करार दिया.

 

कांग्रेस के कारनामे हुए उजागर: अनुराग ठाकुर 

BJP सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने 90 करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर यंग इंडियन कंपनी को मात्र 50 लाख रुपये में ही 2000 करोड़ रुपये की संपत्ति हस्तांतरित कर दी. कांग्रेस पार्टी का ये काला खेल अब सबके सामने है. ठाकुर ने सवाल उठाया कि क्या कोई राजनीतिक दल इस तरह कर्ज दे सकता है और अगर कर्ज दिया गया तो क्या उस पर ब्याज लिया गया? ठाकुर ने कहा कि नेशनल हेराल्ड, जो पहले एक दैनिक अखबार था, अब नियमित रूप से प्रकाशित नहीं होता। फिर भी, कांग्रेस शासित राज्यों की सरकारें इसे भारी मात्रा में विज्ञापन दे रही हैं.


कांग्रेस पार्टी के इकोसिस्टम में होने लगी सेंसेशन

अनुराग ठाकुर ने नेशनल हेराल्ड के मामले पर कांग्रेस की चुटकी लेते हुए कहा "नेशनल हेराल्ड का नाम सुनते ही आज कांग्रेस पार्टी के पूरे इकोसिस्टम में sensation यानी छटपटाहट, कपकपाहट, धड़धड़ाहट, डगमगाहट, लड़खड़ाहट होने लगती है. ऐसी sensation होना लाजमी भी है, क्योंकि ये लोग चोरी करते हुए फिर से पकड़े जो गए हैं. आजादी के बाद आज तक अगर आप कांग्रेस का इतिहास देखेंगे, तो एक नहीं बल्कि अनेक घोटाले सामने आए हैं. लेकिन ये (नेशनल हेराल्ड) अपने आप में एक ऐसा मॉडल है, जो किसी के गले नहीं उतर रहा है."

हिमाचल सरकार नेशनल हेराल्ड पर मेहरबान 

अनुराग ठाकुर ने प्रेसवार्ता में अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि बड़े दैनिक अखबारों को कम राशि मिलती है, जबकि नेशनल हेराल्ड को "चांदी के सिक्के" दिए जाते हैं. उन्होंने पूछा, "क्या यह अखबार कांग्रेस का एटीएम बन गया है?" प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की चार्जशीट का हवाला देते हुए ठाकुर ने कहा कि इसमें अपराध की तारीख, समय, स्थान और लेनदेन से जुड़े तथ्य दर्ज हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासित राज्य जनता के टैक्स के पैसे से नेशनल हेराल्ड को विज्ञापन के रूप में धन दे रहे हैं. दिल्ली, मुंबई, लखनऊ और अन्य शहरों में अखबार को सब्सिडी दरों पर दी गई अरबों रुपये की संपत्तियों का जिक्र करते हुए उन्होंने सवाल उठाया कि क्या इनका किराया उचित रूप से लिया जा रहा है या यह भी फर्जी है?


कांग्रेस की आदत में वादाखिलाफी

ठाकुर ने कांग्रेस पर वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने न महिलाओं को वादा किया पैसा दिया, न कर्मचारियों को डीए की किश्त, और न ही गोबर या दूध खरीदने के वादे पूरे किए.  फिर भी, नेशनल हेराल्ड को विज्ञापन के लिए धन देने में कोई कमी नहीं की जा रही। उन्होंने यंग इंडियन कंपनी पर निशाना साधते हुए कहा कि इसमें कांग्रेस के दो पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षों की 76 फीसदी हिस्सेदारी है. ठाकुर ने पूछा कि अगर कर्ज माफ करना ही था, तो नेशनल हेराल्ड की मूल कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) का कर्ज क्यों नहीं माफ किया गया? उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि 1000 से अधिक शेयरधारकों के हितों का क्या हुआ?


अंत में अनुराग ठाकुर ने मांग की है कि जनता को बताया जाए कि कांग्रेस शासित राज्यों ने नेशनल हेराल्ड को कितना और कब-कब विज्ञापन दिया. उन्होंने कहा कि एक गैर-नियमित अखबार को इतना विज्ञापन देना और दैनिक अखबारों को कम राशि देना कांग्रेस के "भ्रष्टाचार मॉडल" को दर्शाता है.
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें