Advertisement

‘BJP नेताओं का इतिहास महिलाओं का अपमान करने और विपक्षी नेताओं पर अभद्र टिप्पणी करने का रहा…’ गालीकांड मामेल पर तेजस्वी का बड़ा बयान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी मामले में राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने BJP पर आरोप लगाते हुए कहा कि BJP के नेताओं का इतिहास महिलाओं का अपमान करने और विपक्षी नेताओं पर अभद्र टिप्पणी करने से भरा रहा है.

Author
03 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:28 AM )
‘BJP नेताओं का इतिहास महिलाओं का अपमान करने और विपक्षी नेताओं पर अभद्र टिप्पणी करने का रहा…’ गालीकांड मामेल पर तेजस्वी का बड़ा बयान
Tejashwi Yadav

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी मामले में राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि किसी की भी मां को अपशब्द कहना उचित नहीं है और न ही यह भारतीय संस्कारों का हिस्सा है. हम लोग इसके पक्षधर भी नहीं हैं. मां, किसी भी हो मां होती है. मां का नाम लेने से सुकून मिलता है. 

उन्होंने आरोप लगाया कि BJP के नेताओं का इतिहास महिलाओं का अपमान करने और विपक्षी नेताओं पर अभद्र टिप्पणी करने से भरा रहा है. प्रज्वल रेवन्ना के प्रचार में खुद पीएम मोदी गए. इससे पहले सोनिया गांधी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया, नीतीश कुमार के DNA तक पर सवाल उठाया गया.

तेजस्वी यादव ने कहा कि यही नहीं, BJP के विधायक ने सदन में मुझे अपशब्द कहे थे. BJP के प्रवक्ता कई बार महिलाओं का अपमान कर चुके हैं. जिसने राजद की महिला प्रवक्ता को निर्वस्त्र घुमाने की बात की, उसे BJP ने अपनी पार्टी में शामिल किया, तब प्रधानमंत्री कहां थे?

‘बिहार की जनता सब कुछ जानती और समझती है…’

राजद नेता ने आगे कहा कि देश और बिहार की जनता सब कुछ जानती और समझती है. यह दिखावटी, मिलावटी राजनीति से काम नहीं चलने वाला है. पीएम मोदी विदेश में थे, जब यहां आए तो उन्हें रोना आया.

NDA के बिहार बंद पर भी टिप्पणी

एनडीए के चार सितंबर के बिहार बंद को लेकर उन्होंने कहा कि इनके पास कोई मुद्दा नहीं है. BJP डरी हुई है. वोटर अधिकार यात्रा में जो जनसैलाब, जनसमर्थन उमड़ा है, उससे इनकी बेचैनी बढ़ी हुई है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजस्वी का पोस्ट

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्द वाले मुद्दे पर पलटवार करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लंबा चौड़ा पोस्ट किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, ''मां तो मां होती है. मां शब्द जुबान पर आते ही कितना सुकून मिलता है. जो बेजुबान है मां तो उनकी भी होती है. किसी को भी किसी की भी मां-बहन-बेटी के प्रति अपशब्द नहीं बोलना चाहिए. इस दुनिया में मौजूद हर इंसान, जीव-जंतु, पशु-पक्षी सभी मां की ही पैदाइश है. प्रधानमंत्री मोदी महिलाओं और लड़कियों से बलात्कार करने वाले प्रज्वल रेवन्ना का प्रचार कर उसे जिताने की अपील करें तो वह पीएम मोदी का मास्टर स्ट्रोक. ''

उन्होंने आगे लिखा, ''पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पैदाइश पर यह कहते हुए सवाल उठाए कि इनका DNA ही खराब है, अर्थात् इनका खून ही खराब और ग़लत है तो, वह सही है? जेडीयू के लोग बताएं जो नख और बाल काट पीएमओ को भेजे थे उनकी रिपोर्ट आ गई है क्या? BJP के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल कल टेसू बहा रहे थे, वही आदमी कुछ दिन पहले कह रहे थे कि उनसे बड़ा अपशब्द कहने वाला कोई नहीं है. बिहारियों को गुजरात में अपशब्द कहे जाते हैं तो प्रधानमंत्री चुप रहते हैं. बेरोजगारों और युवाओं को अपमानजनक टिप्पणी के साथ लाठी से पीटा जाता है तो इनके आंसू नहीं निकलते है. किसान आंदोलन में हजारों किसान मारे गए. किसान और नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं, लॉकडाउन में मजदूर पैदल चले, लाखों लोग मारे गए तब नहीं रोए . पुलवामा-पहलगाम और गलवान घाटी में हमारे सैनिक मारे गए जब इनके टेसू नहीं निकले. ये दोहरे चरित्र के लोग हैं. ये लोग वोट चोरी से ध्यान हटाने के लिए प्रपंच रच रहे हैं.''

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें