Advertisement

बीजेपी नेता प्रेम शुक्ला का सपा पर हमला, कहा-'उर्दू के नाम पर बना दिया पाकिस्तान'

यूपी विधानसभा सत्र के पहले दिन सत्ता पक्ष बनाम विपक्ष के बीच उर्दू भाषा को लेकर सदन के अंदर जमकर हंगामा हुआ। इसको लेकर अब सियासी घमासान बढ़ता जा रहा है। इस बीच बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम शुक्ला का बयान सामने आया है।

बीजेपी नेता प्रेम शुक्ला का सपा पर हमला, कहा-'उर्दू के नाम पर बना दिया पाकिस्तान'
उत्तर प्रदेश के में विधानसभा सत्र की शुरुआत मंगलवार को हो चुकी है। सत्ता पक्ष बनाम विपक्ष के बीच उर्दू भाषा को लेकर सदन के अंदर जमकर हंगामा हुआ। इसको लेकर अब सियासी घमासान बढ़ता जा रहा है। इस बीच बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम शुक्ला का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जब उर्दू की वकालत की जाती है, तो तब दिखाई देता है कि धर्म विशेष की बात हो रही है। 


कौन करता है उर्दू का अंधा समर्थन?

प्रेम शुक्ला ने आईएएनएस से कहा, "उर्दू भाषा के मूल में अवधी भाषा है, लेकिन वह (विपक्ष) बार-बार अवधी भाषा का विरोध करेंगे। इतना ही नहीं, वह भोजपुरी, मैथिली समेत कई भाषाओं का विरोध करने के लिए खड़े हो जाते हैं। वहीं, जब उर्दू की वकालत करते हैं, तब संभावित तौर पर दिखाई देता है कि धर्म विशेष की बात कर रहे हैं। बांटने वाले लोगों ने उर्दू के नाम पर पाकिस्तान जैसा देश खड़ा कर दिया। इस तरह की मानसिकता के लोग ही उर्दू का अंधा समर्थन और लोक भाषाओं का विरोध करते हैं।"


कांग्रेस दलित विरोधी 

बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा, "दलितों के विरोध में कांग्रेस है। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का बार-बार अपमान करने वाली कांग्रेस का एक नेता अब मायावती का गला घोटने की बात कर रहा है। एक जमाने में मुलायम सिंह यादव के कार्यकाल में मायावती की हत्या का प्रयास किया गया था। अगर उदित राज को भी मौका मिलेगा, इसमें कोई संदेह नहीं है कि मायावती की हत्या करने से कांग्रेसी बाज नहीं आएंगे।" वही मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को लेकर उन्होंने कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने किसी भी मुख्य निर्वाचन आयोग की नियुक्ति पर स्थगन आदेश नहीं दिया है। राहुल गांधी को भारत की संवैधानिक प्रक्रिया के तहत नियुक्त किए गए मुख्य निर्वाचन आयुक्त को समर्थन देना चाहिए था, लेकिन उनके पास सार्थक सुझाव नहीं था, इसलिए वह ऐसी बातें कर रहे हैं।"


उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष, विशेष रूप से समाजवादी पार्टी, पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ाएगी और जब सरकार आम जनता के बच्चों को बेहतर सुविधाएं देने की बात करती है, तो ये लोग उर्दू थोपने की वकालत करने लगते हैं।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें