Advertisement

"गोली चलने तक इंतजार मत करो" फारूक अब्दुल्ला के तीखा बयान पर बीजेपी नेता निशिकांत दुबे का पलटवार

जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला है। फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को एक जनसभा में बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करने के दावे किए थे, लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग है।

Author
22 Sep 2024
( Updated: 23 Sep 2024
11:35 AM )
"गोली चलने तक इंतजार मत करो" फारूक अब्दुल्ला के तीखा बयान पर बीजेपी नेता निशिकांत दुबे का पलटवार

जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा है। फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को एक जनसभा में अपने बयान से बीजेपी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने सीधे तौर पर अमित शाह से सवाल किया कि क्या उन्होंने कश्मीर से आतंकवाद को खत्म कर दिया है। उन्होंने शिव खोरी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि इस हमले के लिए कौन जिम्मेदार है—बीजेपी की सरकार या कांग्रेस?

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पूछना चाहता हूं कि क्या उन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को खत्म कर दिया है? क्या वे शिव खोरी हमले को भूल गए हैं जिसमें कई यात्री मारे गए थे? इसके लिए कौन जिम्मेदार है?" अब्दुल्ला ने जोर देते हुए कहा कि सरकार सिर्फ बड़े-बड़े दावे करती है, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है।

बीजेपी की सरकार ने अनुच्छेद 370 को हटाते समय दावा किया था कि इससे कश्मीर में शांति और विकास आएगा, लेकिन फारूक के अनुसार, आतंकवाद की घटनाएं अब भी जारी हैं। उन्होंने कहा, “आखिरी गोली चलने तक इंतजार मत करो… अब बैल को सींग से पकड़ो। जब तक हम और मर न जाएं, तब तक इंतजार मत करो।” अब्दुल्ला का यह बयान साफ तौर पर बीजेपी के आतंकवाद खत्म करने के दावों पर सवाल खड़ा करता है।

फारूक अब्दुल्ला यहीं नहीं रूके बल्कि  बीजेपी की नीतियों और वादों पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, “बीजेपी ने लोगों से बहुत झूठ बोला है। उन्होंने वादे किए थे कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद आतंकवाद खत्म हो जाएगा, लेकिन आज भी हम आतंकवादी घटनाओं को झेल रहे हैं। बीजेपी ने जनता को केवल खोखले वादों से गुमराह किया है। बीजेपी ने कहा था कि 15 लाख हर एक के खातों में आएंगे, लेकिन आज तक किसी के खाते में पैसे नहीं पहुंचे। यह सब झूठ और भ्रम फैलाने के हथकंडे हैं।

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का पलटवार

फारूक अब्दुल्ला के इन तीखे बयानों के बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने पलटवार करते हुए कहा कि फारूक अब्दुल्ला और अन्य विपक्षी नेताओं की यह हताशा है क्योंकि बीजेपी ने कश्मीर में कई सुधारात्मक कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा, क्या आतंकवाद खत्म नहीं हुआ? क्या आपने कभी डाउनटाउन श्रीनगर में घूमकर देखा है या वहां 60-70% वोटिंग होते हुए देखी है? बीजेपी की नीतियों की वजह से ही यह सब मुमकिन हुआ है। दुबे ने कहा कि बीजेपी जम्मू-कश्मीर में स्थायी शांति लाने के लिए प्रतिबद्ध है और विपक्षी दलों की हताशा का कोई महत्व नहीं है। बीजेपी की कोशिश है कि कश्मीर में विकास और शांति की दिशा में तेजी से काम किया जाए, जिससे वहां के लोगों का जीवन सुधरे।

जम्मू-कश्मीर में आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। फारूक अब्दुल्ला और बीजेपी के बीच चल रही बयानबाजी से साफ जाहिर होता है कि कश्मीर की सियासत आतंकवाद, अनुच्छेद 370, और विकास जैसे मुद्दों पर केंद्रित रहेगी। एक ओर फारूक अब्दुल्ला बीजेपी पर आतंकवाद को न खत्म करने का आरोप लगा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बीजेपी अपनी उपलब्धियों को गिनाते हुए चुनाव में उतर रही है।


Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें