Advertisement

बिहार में छठ महापर्व पर पसरा मातम, पटना समेत अन्य जिलों में 83 लोगों की मौत, भाई की मौत की खबर सुन बहन ने भी तोड़ा दम

खबरों के मुताबिक, बिहार के कई जिलों में छठ महापर्व के लिए घाट बनाते समय पैर फिसलने, नहाने या फिर अर्घ्य देते समय गहरे पानी में चले जाने से कुल 83 लोगों की मौत हुई है. इनमें दक्षिण बिहार से 34, कोसी-सीमांचल, पूर्वी बिहार के 30 और उत्तर बिहार के 19 लोग शामिल हैं.

बिहार में छठ महापर्व पर पसरा मातम, पटना समेत अन्य जिलों में 83 लोगों की मौत, भाई की मौत की खबर सुन बहन ने भी तोड़ा दम

बिहार में छठ महापर्व पर कई जिलों में बड़ी घटनाएं हुई है. इनमें सोमवार और मंगलवार को पटना में 9 लोगों की डूबने से मौत हो गई. इसके अलावा पूरे राज्य भर में यह मौत का आंकड़ा 83 लोगों का हो गया है. अधिकतर मौतें डूबने की वजह से हुई है, जो छठ घाट पर तैयारियां कर रहे थे या इस पर्व को मना रहे थे. मोकामा में भाई के डूबने की वजह से गहरे सदमे में गई बहन ने भी दम तोड़ दिया. इसके अलावा एक व्रती को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 

छठ महापर्व पर बिहार में 83 लोगों की मौत

खबरों के मुताबिक, बिहार के कई जिलों में छठ महापर्व के लिए घाट बनाते समय पैर फिसलने, नहाने या फिर अर्घ्य देते समय गहरे पानी में चले जाने से कुल 83 लोगों की मौत हुई है. इनमें दक्षिण बिहार से 34, कोसी-सीमांचल, पूर्वी बिहार के 30 और उत्तर बिहार के 19 लोग शामिल हैं. 

पटना जिले में 15 लोग डूबे 9 की हुई मौत 

बिहार की राजधानी पटना जिले में अलग-अलग घाटों पर कुल 15 से ज्यादा लोग डूब गए. इनमें कुछ लोगों को बचा लिया गया, लेकिन 9 लोगों ने दम तोड़ दिया. मोकामा में 3, बाढ़-बिहटा और खगौल में 2-2 लोगों की जान गई है. वहीं मनेर में डूबे 2 और अथमलगोला में 1 युवक की तलाश जारी है.

सीपीआर देकर जान बचाई गई 

वहीं 3 लोगों को तालाब में डूबने से बचा लिया गया. इनमें बाढ़ में 3, खगौल में 1 और गोपालपुर स्थित तालाब में डूबे एक युवक को बाहर निकाला गया. इनमें से 1 युवक को करीब घंटे भर सीपीआर देकर बचाया गया. 

छठ घाट बनाने से डूबे कई लोग

बता दें कि वैशाली जिले की राघोपुर और महुआ में छठ घाट बनाने के बाद नहाने के दौरान डूबने से 2 किशोर, महनार में 1 छठव्रती, गोपालगंज जिले के भोरे थाने दुबे जिगना गांव में 2, औरंगाबाद में 2, भोजपुर में 1, बेगूसराय में 1, नावानगर में 1 और रोहतास में 1 की मौत हो गई. इसके अलावा छपरा में भी डूबने से 1 व्यक्ति की मौत हुई है.

भाई की मौत से सदमे में बहन ने भी तोड़ा दम

छठ महापर्व पर सबसे दिल दहला देने वाली घटना पटना से सटे मोकामा में हुई है, जहां मरांची के बादपुर स्थित गंगा घाट पर मंगलवार सुबह करीब 6:30 गंगा स्नान के दौरान डूबने से रॉकी पासवान (21) की मौत हो गई. कुछ ही देर बाद जब भाई की मौत की जानकारी बहन को मिली, तो सदमे में उसने भी दम तोड़ दिया. परिजनों ने उसे मरांची स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया था, बहन का नाम सपना बताया जा रहा है. घटना से परिवार में कोहराम मच गया. 

गहरे पानी में चला गया था रॉकी

दरअसल, चूहा पासवान का पुत्र रॉकी गंगा में स्नान कर रहा था. उसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई. स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रॉकी पासवान का शव बरामद कर लिया. बताया जा रहा है कि रॉकी पासवान ने हाल ही में होमगार्ड का फिजिकल टेस्ट निकाला था और परिवार में खुशी का माहौल था.

दिल का दौरा पड़ने से व्रती की मौत

बिहार में अलग-अलग घटनाओं में एक घटना और हुई है, जहां बाढ़ के जमुनीचक निवासी व्रती मुन्नी देवी (60) छठ पूजा के बाद गंगा घाट से लौटने के दौरान हार्ट अटैक से अचेत हो गई, उसके बाद परिजन उन्हें अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए लेकर पहुंचे, जिसके बाद चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी होते ही परिवार में मातम छा गया. 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें