Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव: सपा ने जारी की 20 स्टार प्रचारकों की सूची, अखिलेश यादव करेंगे महागठबंधन के लिए प्रचार

समाजवादी पार्टी ने अपने 20 प्रमुख नेताओं को स्टार प्रचारकों की सूची में रखा है. इसमें सांसद डिंपल यादव, इकरा हसन और प्रिया सरोज का नाम भी है. इसके अलावा, मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को भी सपा ने स्टार प्रचारक बनाया है.

Author
24 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:45 AM )
बिहार विधानसभा चुनाव: सपा ने जारी की 20 स्टार प्रचारकों की सूची, अखिलेश यादव करेंगे महागठबंधन के लिए प्रचार

समाजवादी पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अलावा राष्ट्रीय महासचिव आजम खान का नाम भी शामिल है.

समाजवादी पार्टी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट

समाजवादी पार्टी ने अपने 20 प्रमुख नेताओं को स्टार प्रचारकों की सूची में रखा है. इसमें सांसद डिंपल यादव, इकरा हसन और प्रिया सरोज का नाम भी है. इसके अलावा, मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को भी सपा ने स्टार प्रचारक बनाया है.

अन्य स्टार प्रचारकों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा, सांसद अवधेश प्रसाद, बाबू सिंह कुशवाहा, नरेश उत्तम पटेल, रमाशंकर विद्यार्थी राजभर, लालजी वर्मा, छोटेलाल खरवार, राजीव राय, सनातन पांडेय, लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद, विधायक तेज प्रताप सिंह यादव और ओम प्रकाश सिंह का नाम शामिल है. सपा के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष काशीनाथ यादव और सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सोलंकी भी स्टार प्रचारकों की सूची में हैं.

महागठबंधन के घटक दलों के लिए प्रचार करेंगी समाजवादी पार्टी

बिहार में अखिलेश यादव और उनकी पार्टी के स्टार प्रचारक महागठबंधन के घटक दलों के लिए प्रचार करेंगे. हालांकि, सपा ने अपने उम्मीदवार चुनाव में नहीं उतारे हैं.

बिहार में एनडीए और विपक्ष के महागठबंधन के बीच होगा मुकाबला

गौरतलब है कि बिहार में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए और विपक्ष के महागठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला है. महागठबंधन में राजद-कांग्रेस के अलावा कम्युनिस्ट पार्टियां और मुकेश सहनी की पार्टी 'वीआईपी' शामिल है. हालांकि, प्रशांत किशोर की जन स्वराज पार्टी के मैदान में उतरने से त्रिकोणीय मुकाबला बन चुका है.

दो चरणों में होगा मतदान

राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण की 121 सीटों पर 6 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इस चरण में कुल 1,314 उम्मीदवार मैदान में हैं. 121 सीटों पर 1,690 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था, लेकिन 315 नामांकन अवैध पाए गए और 61 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए.

वहीं 20 जिलों के 122 निर्वाचन क्षेत्रों में 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जिसमें 1,302 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस चरण में 70 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया है. जांच के बाद 389 प्रत्याशियों के नामांकन को रद्द किया गया.

दो चरणों में मतदान के बाद बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 14 नवंबर को वोटों की गिनती होगी.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें