Advertisement

झारखंड के मौसम पर बड़ा अपडेट: कब होगी बारिश और किन जिलों में बदलेंगे हालात, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

झारखंड में मौसम का मिज़ाज बदलने लगा है. उमस और गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत कब मिलेगी? मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट जारी कर दिया है. आने वाले दिनों में किन जिलों में झमाझम बारिश होगी और कब मानसून दोबारा सक्रिय होगा, इसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे.

Author
17 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
07:18 AM )
झारखंड के मौसम पर बड़ा अपडेट: कब होगी बारिश और किन जिलों में बदलेंगे हालात, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान
 
मौसम विभाग के अनुसार, हाल के दिनों में मानसून थोड़ा कमजोर हुआ है, लेकिन अब वापस सक्रिय होने के संकेत मिलने लगे हैं. पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है, वहीं पाकुड़ जिले में भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है और कई घर जलमग्न हो गए हैं, जबकि लातेहार में ठंडक महसूस की गई है. 
 
अगले दिनों का विस्तृत पूर्वानुमान
  • 17 अगस्त (आज): दिन में कुछ देर धूप के साथ बादल छाए रहेंगे, और दोपहर के समय हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
  • 18–20 अगस्त: दिन में हल्की बारिश और दोपहर में कुछ जगहों पर फुहार की संभावना बनी रहेगी .
  • 21 अगस्त के बाद: मौसम विभाग का अनुमान है कि मानसून फिर से सक्रिय हो सकता है, जिससे बारिश की संभावना बढ़ेगी. 
किन जिलों में होगी बारिश ?
 
पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक बारिश सरायकेला में 22.4 मिमी, रामगढ़ में 15.4 मिमी और रांची में 6.8 मिमी दर्ज की गई है. आने वाले दिनों में भी यही क्षेत्र और आसपास अतिरिक्त बारिश के बिंदु बन सकते हैं.
 
मानसून आंकड़े और तापमान
 
इस साल अब तक झारखंड में 877.8 मिमी बारिश हुई है, जो कि सामान्य (688.6 मिमी) से लगभग 31% अधिक है; रांची में 1082.4 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य (756.6 मिमी) से करीब 58% अधिक है. राज्य में तापमान सामान्य ही बना हुआ है—रांची में अधिकतम तापमान 30.2°C जबकि न्यूनतम 22.7°C रिकॉर्ड किया गया है, और गोड्डा में सबसे अधिक तापमान (37°C) दर्ज हुआ 
 
मौसम में हल्का बदलाव 
 
पहले मानसून कुछ शांत था, लेकिन उसे दोबारा सक्रियता मिली है. आज से लेकर 20 अगस्त तक आंशिक बारिश और फुहार की संभावना बने रहेगी, लेकिन 21 अगस्त के बाद बारिश में बढ़ोतरी की उम्मीद है. सरायकेला, रामगढ़ और रांची में मौसम की तल्खी के बावजूद राहत की बूंदें बनी रहेंगी.
 
झारखंड में मानसून की सक्रियता धीरे-धीरे बढ़ रही है और मौसम विभाग के ताज़ा पूर्वानुमान ने लोगों की उम्मीदें जगा दी हैं. जहां एक ओर कुछ जिलों में हल्की बारिश से राहत महसूस हो रही है, वहीं अगले हफ्ते कई हिस्सों में झमाझम बारिश की संभावना है. ऐसे में किसानों और आम लोगों दोनों के लिए यह बरसात बेहद अहम साबित हो सकती है. अब सबकी निगाहें आसमान पर टिकी हैं कि आखिर कब बरसेंगे वे बादल जिनका इंतज़ार पूरे प्रदेश को है.

 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें