Advertisement

बिहार के पुलिस विभाग में हुआ बड़ा फेरबदल, एक ही दिन में 40 अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है. शुक्रवार को गृह विभाग की तरफ से 40 पुलिस अधिकारियों का तबादला हुआ है. इनमें कई बड़े अधिकारियों का नाम शामिल है.

बिहार के पुलिस विभाग में हुआ बड़ा फेरबदल, एक ही दिन में 40 अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए नीतीश सरकार ने एक ही दिन में 40 बड़े अधिकारियों का तबादला किया है. इस बदलाव का मकसद कानून-व्यवस्था को सख्त करना और चुनाव को शांति और सुगम तरीके से संपन्न कराना. शुक्रवार को अचानक से गृह विभाग द्वारा 40 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के तबादले से राज्य के कई जिलों की पुलिस महकमे में हलचल मच गई.

क्या है तबादले का मकसद? 

दरअसल, राज्य सरकार के इस बदलाव के पीछे की मंशा साफ है कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश के संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों में प्रभावी और प्रभावशाली अधिकारियों की तैनाती के जरिए किसी भी तरह की गड़बड़ी या सामाजिक तत्वों पर पूरी तरीके से नियंत्रण लगाना, क्योंकि अक्टूबर या नवंबर तक चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. वहीं सभी पार्टियों की तरफ से भी प्रचार-प्रसार शुरू हो चुका है. ऐसे में किसी भी हिंसा या बड़े बवाल से बचने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है. 

आखिर किन प्रमुख अधिकारियों को कौन सा जिला मिला?

इस फेरबदल में राज्य के कई जिलों में  कई बड़े अधिकारियों का तबादला हुआ है. इनमें प्रमुख रूप से सुरेश कुमार - एसडीपीओ, नगर मुजफ्फरपुर, अशोक कुमार दास - एसडीपीओ, दाउदनगर औरंगाबाद, राजकुमार साह - एसडीपीओ, आरा सदर, राज किशोर सिंह - एसडीपीओ, पटना सिटी, आनंद कुमार पांडे - एसडीपीओ, बेगूसराय सदर, सुनीता कुमारी - एसडीपीओ, झाझा जमुई, पारस नाथ साहू - एसडीपीओ, सदर खगड़िया, राम पुकार सिंह - एसडीपीओ, सदर छपरा इसके अलावा कई अन्य को अलग-अलग जिलों में तैनाती मिली है.

बिहार चुनाव से पहले राज्य में अपराध बढ़े

पिछले कुछ दिनों से बिहार में लगातार घटनाएं तेज हो रही हैं. इनमें खासतौर से राजधानी पटना कई हत्याकांड से हिल गया है. यही वजह है कि सरकार राज्य में चुनावी माहौल में किसी तरह की अराजकता बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है. यहां जिन भी जिलों में हाल के दिनों में अपराध के मामले बढ़े हैं, वहां अनुभवी पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है, ताकि स्थिति पर काबू पाया जा सके. 

गृह विभाग का अधिकारियों को साफ संदेश

सरकार द्वारा तबादले के फैसले पर गृह विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि यह फेरबदल पूरी तरीके से प्रशासनिक जरूरतों और बेहतर निगरानी व्यवस्था को ध्यान में रखकर किया गया है. इससे एक बड़ी उम्मीद जताई गई है कि सभी अधिकारी अपने अनुभव और कार्यशैली से जनसुरक्षा में नई ऊर्जा भरेंगे.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें