Advertisement

मछली परिवार पर बड़ा एक्शन: शूटिंग अकादमी से अवैध गन खरीद का खुलासा

भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया है कि शूटिंग अकादमी को सात से ज्यादा हथियार रखने की अनुमति नहीं होती है. कई शूटिंग अकादमी ने 10 से 12 हथियार तक रखे हैं. कई शूटिंग अकादमी द्वारा हथियार बेचने की बात भी सामने आई है. जो भी तथ्य सामने आ रहे हैं, उनकी जांच की जा रही है.

Author
27 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:17 AM )
मछली परिवार पर बड़ा एक्शन: शूटिंग अकादमी से अवैध गन खरीद का खुलासा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मछली परिवार पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. इस परिवार के सदस्यों पर लव जिहाद से लेकर ड्रग्स की आपूर्ति का आरोप है. इस परिवार ने शूटिंग अकादमी से अवैध तरीके से गन खरीदी थी. यह खुलासा पुलिस ने किया है और शूटिंग अकादमी पर कार्रवाई की जा रही है. 

मछली परिवार बढ़ी मुश्किलें!

राजधानी में लव जिहाद और ड्रग्स की आपूर्ति करने के आरोप में मछली परिवार के सदस्यों पर कार्रवाई की गई है. इस परिवार के सदस्य गिरफ्तार भी किए गए हैं. नया खुलासा हुआ है कि इस परिवार के सदस्य शाहिद मछली ने एक शूटिंग अकादमी से एक गन खरीदी थी. इस शूटिंग अकादमी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है.

शूटिंग अकादमी से खरीदी थी गन

भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया है कि शूटिंग अकादमी को सात से ज्यादा हथियार रखने की अनुमति नहीं होती है. कई शूटिंग अकादमी ने 10 से 12 हथियार तक रखे हैं. कई शूटिंग अकादमी द्वारा हथियार बेचने की बात भी सामने आई है. जो भी तथ्य सामने आ रहे हैं, उनकी जांच की जा रही है.

अकादमी को हर साल मिलते थे 31 लाख कारतूस

बताया गया है कि भोपाल में अकादमी को हर साल लगभग 31 लाख कारतूस जारी किए जाते हैं, लेकिन इनके उपयोग का कोई हिसाब जिला प्रशासन और पुलिस के पास नहीं है, इसके चलते इस बात की आशंका जताई जा रही है कि अकादमी को मिले कारतूस कहीं अपराधियों तक तो नहीं पहुंच रहे हैं.

बताया गया है कि अकादमी को शस्त्र लाइसेंस पर कारतूस जारी किए जाते हैं. लेकिन, फायरिंग प्रैक्टिस के बाद कारतूस के खोखों की गिनती या जांच की कोई व्यवस्था नहीं है. इसी के चलते इस बात की आशंका बढ़ गई है कि बड़ी संख्या में कारतूस बाजार में खपाए जा सकते हैं.

तमाम आशंकाओं के बीच जिला प्रशासन ने राजधानी में दर्ज अकादमी से बीते पांच सालों के कारतूसों का हिसाब मांगा है. इस जांच की शुरुआत में बड़ी तादाद में कारतूसों का हिसाब नहीं मिला है. इसके साथ यह बात भी सामने आ रही है कि कई शूटिंग अकादमी से जुड़े लोगों ने हथियारों को बेचा भी है.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें