Advertisement

वक़्फ़ बोर्ड घोटाले में ED का बड़ा एक्शन, AAP नेता अमानतुल्लाह खान गिरफ़्तार

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान को ED की टीम ने कथित वक़्फ़ बोर्ड घोटाले केस में छापेमारी के बाद उनके आवास से उन्हें गिरफ़्तार किया है।

वक़्फ़ बोर्ड घोटाले में ED का बड़ा एक्शन, AAP नेता अमानतुल्लाह खान गिरफ़्तार
देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेताओं की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ़ पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले से कथित शराब घोटाले केस में तिहाड़ जेल में बंद है तो अब एक बार फिर से दिल्ली के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान को सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया। ED ने यह कारवाई कथित दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्डरिंग से और बेनमि संपत्ति के मामले को लेकर की है। उनके आवास पर छापेमारी के बाद जब ED की टीम उन्हें गिरफ्तार कर अपने साथ ले जा रही थी तब उन्होंने मीडिया से बात करते हुए खुद को बेसकसूर बताया। इससे पहले भी अमानतुल्लाह खान पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे हैं, और ED का यह कदम उनकी मुश्किलें और बढ़ा सकता है।

ED की टीम ने पहले की छापेमारी 
बताते चले कि सोमवार की सुबह ED की टीम अमानतुल्लाह खान के घर पहुंची थी। क़रीब 6 घंटे तक छापेमारी की कारवाई करने के बाद ED की टीम ने अमानतुल्लाह को गिरफ़्तार किया है। हालाँकि जब ED की टीम विधायक के आवास पहुंची तभी उन्होंने सोशल मीडिया एक्स एकाउंट पर पोस्टर करते हुए इस बात की जानकारी दी थी की ED की टीम उनको गिरफ़्तार करने पहुंची है। खान ने अपने पोस्ट एन लिखा था कि "अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कटपुतली ED मेरे घर पर पहुँच चुकी है, मुझे और AAP नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा। ईमानदारी से अवाम की ख़िदमत करना गुनाह है? आख़िर ये तानाशाही कब तक?" इसके साथ ही उन्होंने ये भी लिखा कि " मेरे घर ED के लोग गिरफ़्तार करने के लिए पहुंचे है।" 

AAP नेताओं ने बीजेपी पर साधा निशाना 
ED की टीम ने जैसे ही अमानतुल्लाह खान को गिरफ़्तार किया उसके बाद से लगातार AAP नेताओं ने बीजेपी पर निशाना साधना शुरू कर दिया। दिल्ली के पूर्व सीएम और पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा की " ED का बस यही काम रह गया है. BJP के ख़िलाफ़ उठने वाली हर आवाज़ को दबा दो.,तोड़ दो. जो टूटे नहीं, दबे नहीं  उसे गिरफ़्तार करके जेल में डाल दो" इसके बाद पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंघ ने भी एक एक्स पोस्ट पर पोस्ट करते हुए कहा कि ईडी के पास अमानतुल्लाह के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 'तानाशाही' और ईडी की 'गुंडागर्दी' जारी है। संजय सिंह ने कहा कि ईडी ने खान को पूछताछ के लिए बुलाया था। खान ने उन्हें सूचित किया था कि उनकी सास का कैंसर का ऑपरेशन होने वाला है लेकिन ईडी की टीम उनके घर पहुंच गई।

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें