Advertisement

पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों पर बड़ा एक्शन, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी का घर बम से उड़ाया, दूसरे का बुलडोजर से गिराया; देखें VIDEO

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में शामिल स्थानीय आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. हमले में शामिल एक स्थानीय आतंकी आदिल थोकर के बिजबेहरा स्थित घर को सुरक्षा बलों ने विस्फोटक से उड़ा दिया है. वहीं, हमले में शामिल दूसरे स्थानीय आतंकी के त्राल स्थित घर को जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बुलडोजर से गिरा दिया.

Author
25 Apr 2025
( Updated: 10 Dec 2025
06:00 PM )
पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों पर बड़ा एक्शन, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी का घर बम से उड़ाया, दूसरे का बुलडोजर से गिराया; देखें VIDEO

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में शामिल स्थानीय आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. हमले में शामिल एक स्थानीय आतंकी आदिल थोकर के बिजबेहरा स्थित घर को सुरक्षा बलों ने विस्फोटक से उड़ा दिया है. इस आतंकी पर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले की योजना बनाने और उसे अंजाम देने में पाकिस्तानी आतंकवादियों की मदद करने का आरोप है. वहीं, हमले में शामिल दूसरे स्थानीय आतंकी के त्राल स्थित घर को जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बुलडोजर से गिरा दिया.

खबरों के मुताबिक, भारतीय सेना और सुरक्षा बलों को एक आतंकवादी के घर की तलाशी के दौरान एक संदिग्ध बॉक्स मिला. इस बॉक्स से तार बाहर निकले हुए थे. शुरुआती जांच में IED होने का संदेह हुआ. मौके पर पहुंची भारतीय सेना की इंजीनियरिंग टीम ने बम की पुष्टि की. जिसके बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से बॉक्स को उसी जगह नष्ट करने का फैसला किया गया. इसे नष्ट करने के दौरान तेज धमाका हुआ. धमाका इतना तेज था कि आतंकी के घर का एक हिस्सा उड़ गया. इस धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ है.

इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पहलगाम हमले में शामिल एक अन्य स्थानीय आतंकी आसिफ शेख के त्राल स्थित घर को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया है.

आतंकवादियों ने हिंदुओं को बनाया था निशाना

दरअसल, 22 अपैल को आतंकवादियों ने पहलगाम के बैसरन घाटी, जिसे मैगी पॉइंट या मिनी स्विटजरलैंड के नाम से जाना जाता है में पर्यटकों पर हमला कर दिया था. आतंकवादियों ने पर्यटकों से नाम पूछे और हिंदुओं को निशाना बनाया. खबरों के अनुसार, आतंकवादियों ने करीब 15 मिनट तक अंधाधुंध फायरिंग की और निर्दोष लोगों का कत्लेआम किया.


Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें