Advertisement

21 दिसंबर को भोपाल को मिलेगी मेट्रो की सौगात, केन-बेतवा लिंक से बदलेगी बुंदेलखंड की तस्वीर

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि सरकार और जनता के बीच दूरी कम करने के लिए अब अलग-अलग क्षेत्रों के विकास के लिए उन्हीं क्षेत्रों में कैबिनेट मीटिंग आयोजित की जाएगी.

Author
09 Dec 2025
( Updated: 11 Dec 2025
03:43 AM )
21 दिसंबर को भोपाल को मिलेगी मेट्रो की सौगात, केन-बेतवा लिंक से बदलेगी बुंदेलखंड की तस्वीर

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को आगामी 21 दिसंबर को मेट्रो की सौगात मिलने वाली है. यह जानकारी मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी है. विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो में सरकार विभागीय समीक्षा कर रही है और मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होने वाली है.

भोपाल को 21 दिसंबर को मिलेगी मेट्रो की सौगात

मुख्यमंत्री यादव ने सोमवार को कई विभागों की समीक्षा के बाद संवाददाताओं से चर्चा करते हुए बताया कि इसी माह की 21 तारीख को भोपाल नगर को मेट्रो की सौगात दी जाएगी. इसके साथ ही भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर सरकार द्वारा लगभग दो लाख करोड़ रुपए के अलग-अलग कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया जाएगा.

केन–बेतवा नदी लिंक से बदलेगी बुंदेलखंड की तस्वीर

बुंदेलखंड की तस्वीर बदलने के लिए सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि बुंदेलखंड में केन-बेतवा नदी जोड़ो अभियान के माध्यम से बुंदेलखंड में सिंचाई उद्योग और पेयजल के लिए जो जल की कमी थी, उसे पूरा किया जाएगा. नदी जोड़ो अभियान के लिए केंद्र सरकार द्वारा 90 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है. नदी जोड़ो अभियान के माध्यम से सिंचाई और उद्योग के लिए पर्याप्त जलराशि का प्रबंध किया जाएगा. नदी जोड़ो अभियान की प्रगति में मध्य प्रदेश सबसे अग्रणी राज्य है.

पर्यटन, खनन और मेडिकल सेक्टर में तेजी

उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड समेत समूचे मध्य प्रदेश में पर्यटन को बढ़ाने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है. छतरपुर में ओबेरॉय होटल का शुभारंभ इसी की एक कड़ी है. बुंदेलखंड में पर्यटन के साथ-साथ खनन एवं मेडिकल के क्षेत्र में अनेक कार्य किए जा रहे हैं.

जनता से जुड़ने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में होंगी कैबिनेट बैठकें

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि सरकार के माध्यम से बुंदेलखंड का विकास एवं उत्थान के लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है. बुंदेलखंड कैसे आगे बढ़े इस पर लगातार सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है. बुंदेलखंड में उद्योग और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, पर्यटन सहित विभिन्न क्षेत्रों के विकास एवं उत्थान के लिए सरकार कटिबद्ध है. बुंदेलखंड अंचल में मेडिकल कॉलेज की भी स्थापना की जाएगी. तकनीकी रूप से दक्ष प्रत्येक विद्यार्थी को रोजगार मिले, इस दिशा में सरकार लगातार कार्य कर रही है. राजधानी के अलावा सरकार अलग-अलग स्थानों पर कैबिनेट की बैठकें कर रही है.

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि सरकार और जनता के बीच दूरी कम करने के लिए अब अलग-अलग क्षेत्रों के विकास के लिए उन्हीं क्षेत्रों में कैबिनेट मीटिंग आयोजित की जाएगी. खजुराहो में आयोजित कैबिनेट बैठक इसी दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें